प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग अनिल कुमार सागर का बलरामपुर दौरा, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

Balrampur News: प्रमुख सचिव अनिल सागर का बलरामपुर दौरा, विकास कार्यों की लेंगे समीक्षा

Pawan Tiwari
Published on: 28 Aug 2025 2:00 PM IST
प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग अनिल कुमार सागर का बलरामपुर दौरा, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
X

 Balrampur News: 

Balrampur News: बलरामपुर जनपद में आज एक दिवसीय दौरे पर प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग अनिल कुमार सागर पहुंचे। अपने कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने 50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) कैंप से की, जहां उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात कर कैंप की गतिविधियों और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

प्रमुख सचिव का यह दौरा जनपद में विकास कार्यों की प्रगति और जनहित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अहम माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, वे जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, विकास विभाग से जुड़े पदाधिकारियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा भी करेंगे।

सूत्रों का कहना है कि जिले में इन दिनों खाद की उपलब्धता को लेकर किसानों में नाराजगी देखी जा रही है। जगह-जगह खाद लेने के लिए किसानों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। प्रमुख सचिव इस मुद्दे पर भी अधिकारियों से बातचीत कर सकते हैं और किसानों की परेशानी दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दे सकते हैं।इसके अतिरिक्त, दौरे के दौरान वे विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर योजनाओं की स्थिति का आकलन करेंगे। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं की प्रगति पर ध्यान केंद्रित किए जाने की संभावना है।

जनपद प्रशासन प्रमुख सचिव के दौरे को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो गया है। विभागीय अधिकारियों को आवश्यक जानकारियों और रिपोर्टों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरे से जिले में विकास योजनाओं को और गति मिलेगी तथा किसानों और आम जनता को राहत पहुंचाने वाले निर्णय लिए जाएंगे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!