Balrampur News: रक्त क्रांति – इस बार एक कतरा रक्त देश के नाम स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

Balrampur News: आज जनपद मुख्यालय स्थित संयुक्त चिकित्सालय के ब्लड बैंक में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Radheshyam Mishra
Published on: 15 Aug 2025 4:40 PM IST
Balrampur News: रक्त क्रांति – इस बार एक कतरा रक्त देश के नाम स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
X

Balrampur blood donation camp

Balarampur News: बलरामपुर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की जनपद इकाई द्वारा आज जनपद मुख्यालय स्थित संयुक्त चिकित्सालय के ब्लड बैंक में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, इंटीग्रेटेड फेडरेशन ऑफ सोशल एक्टिविस्ट्स एंड डॉक्टर्स की मुहिम रक्त क्रांति – हर घर रक्तदाता अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया।

यह एक नई पहल है, जिसमें रक्तदाताओं की भागीदारी न केवल जरूरतमंदों को नया जीवन देगी, बल्कि उत्तर प्रदेश को 100% स्वैच्छिक रक्तदाता राज्य बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम भी होगा। यह केवल सेवा का कार्य नहीं है, बल्कि समाज के लिए गर्व का भी क्षण है, जब आपके प्रयासों को सराहा जाता है। आइए, साथ मिलकर रक्तदान करें और इंसानियत की मिसाल कायम करें। आपका एक छोटा सा कदम किसी की ज़िंदगी में नई शुरुआत ला सकता है।

रक्तदान को जन आंदोलन बनाने के संकल्प के साथ इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह महाअभियान इंटीग्रेटेड फेडरेशन ऑफ सोशल एक्टिविस्ट्स एंड डॉक्टर्स द्वारा शुरू किया गया है, जो समाजसेवियों और चिकित्सकों के बीच समन्वय स्थापित कर जमीनी स्तर पर अधिक प्रभावी कार्य करने के उद्देश्य से गठित हुआ है।रक्त क्रांति अभियान 13 अगस्त से 17 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित किया जा रहा है। इसका लक्ष्य वर्ष 2030 तक उत्तर प्रदेश को और वर्ष 2037 तक पूरे भारत को 100% स्वैच्छिक रक्तदाता राज्य और राष्ट्र बनाना है।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान न केवल जीवन बचाने का सबसे सरल और मानवीय कार्य है, बल्कि यह सामाजिक एकता और जागरूकता का प्रतीक भी है। रक्तदान से रक्तदाता स्वयं भी स्वस्थ रहते हैं और कई बीमारियों से बचाव होता है।

यूथ हॉस्टल्स की बलरामपुर इकाई समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करती रहती है। इस शिविर में इकाई के चेयरमैन रवि प्रकाश सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।शिविर के मुख्य संयोजक एवं जनपद के ब्लडमैन आलोक अग्रवाल ने बताया कि कुल 21 लोगों ने रक्तदान के लिए नाम लिखा था, जिनमें से 17 लोग उपस्थित हुए और 16 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। एक रक्तदाता का हीमोग्लोबिन कम होने के कारण रक्तदान संभव नहीं हो पाया।स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर के ब्लड बैंक की टीम में डॉ. आकांक्षा शुक्ला, काउंसलर हिमांशु तिवारी, लैब तकनीशियन अशोक पांडेय, सोनम तिवारी, अंजली सिंह एवं अजीत श्रीवास्तव का सराहनीय सहयोग रहा।

रक्तदाताओं में हिमांशु तिवारी, वेद मणि त्रिपाठी, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, सुबोध कुमार मिश्र, आशुतोष मिश्र, राजेश कुमार कैराती, संध्या उपाध्याय, नेहा अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, मोहित मिश्रा, नूतन प्रताप सिंह, रवि मोहन तिवारी, ओम प्रकाश, कन्हैया चौहान, अमित कुमार और रवि मिश्रा शामिल थे। इस अवसर पर रक्तदाताओं को विशेष प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!