Balrampur बलरामपुर में दीपावली पर महिलाओं को बड़ी सौगात, उज्ज्वला योजना के तहत दो फ्री एलपीजी रिफिल

Balrampur News : दीपावली पर बलरामपुर में महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत दो फ्री एलपीजी रिफिल, महिलाओं के जीवन में खुशियां आईं।

Pawan Tiwari
Published on: 15 Oct 2025 6:48 PM IST
Balrampur बलरामपुर में दीपावली पर महिलाओं को बड़ी सौगात, उज्ज्वला योजना के तहत दो फ्री एलपीजी रिफिल
X

Balrampur Ujjwala Yojana ( Image From Social Media )

Balrampur News : बलरामपुर जनपद में दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की महिलाओं को विशेष तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो एलपीजी सिलेंडर रिफिल निःशुल्क प्रदान करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री का यह वर्चुअल संबोधन बुधवार को लखनऊ स्थित लोकभवन से प्रसारित हुआ, जिसका सीधा प्रसारण बलरामपुर के विकास भवन सभागार में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सदर, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, एडीएम (वि./रा.) ज्योति राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु ने किया, जिन्होंने योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बलरामपुर जनपद में उज्ज्वला योजना के कुल 2,22,000 लाभार्थी हैं, जिनमें से 1,56,000 लाभार्थियों ने ई-केवाईसी कराई है। जिन लाभार्थियों ने केवाईसी पूरी कर ली है, उनके खाते में सिलेंडर बुकिंग के बाद 924.48 रुपये सब्सिडी के रूप में ट्रांसफर की जाएगी, जिसमें 356.66 केंद्रांश और 567.82 राज्यांश शामिल है।बीते वर्ष दीपावली और होली पर 2.33 लाख लाभार्थियों को इसी योजना का लाभ मिल चुका है। कार्यक्रम में करीब 100 महिला लाभार्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिनमें से 10 महिलाओं को प्रतीकात्मक रूप से चेक की प्रतिकृति प्रदान की गई।

सदर विधायक पलटू राम ने कहा, “प्रदेश सरकार सभी वर्गों को बिना भेदभाव के जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ रही है। उज्ज्वला योजना महिलाओं के सशक्तिकरण और लोककल्याणकारी राज्य की दिशा में बड़ा कदम है।”जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने कहा, “इस योजना ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन में निर्णायक बदलाव लाया है। अब रसोई धुएं से मुक्त और महिलाओं का स्वास्थ्य सुरक्षित हुआ है।”कार्यक्रम के अंत में जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, वे शीघ्र अपनी गैस एजेंसी से संपर्क करें। रिफिल लेते समय शुल्क जमा करने के बाद पांच दिनों के भीतर सब्सिडी उनके खाते में पहुंच जाएगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!