TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में मनाई गई हाजी अली अहमद की दूसरी बरसी, श्रद्धा से
Siddharthnagar News: जिला कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ नेता हाजी अली अहमद की दूसरी बरसी मनाई गई।
सिद्धार्थनगर में हाजी अली अहमद की दूसरी बरसी श्रद्धा से मनाई गई (Photo- Newstrack)
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी अली अहमद की दूसरी बरसी श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष क़ाज़ी सुहेल अहमद ने की।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि हाजी अली अहमद का जीवन हमेशा आमजन की सेवा और समाज में भाईचारा कायम करने के लिए समर्पित रहा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सादिक़ अहमद (स्व. हाजी अली अहमद के सुपुत्र) ने भावुक होते हुए कहा कि “मेरे पिता ने हमेशा सिद्धांतों और सच्चाई का साथ दिया। उनकी संघर्षशील सोच ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।”
समाज के लिए मार्गदर्शक रहे हाजी अली अहमद
जिला कांग्रेस अध्यक्ष क़ाज़ी सुहेल अहमद ने कहा कि “हाजी अली अहमद कांग्रेस पार्टी ही नहीं, पूरे समाज के लिए मार्गदर्शक रहे। उनका त्याग और योगदान हमेशा याद किया जाएगा।” कांग्रेस नेता कृष्ण बहादुर सिंह ने कहा कि “हाजी अली अहमद जी गरीबों और किसानों के मसीहा थे। उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।”
पूर्व प्रत्यासी देवेंद्र (गुड्डू) ने कहा कि “हाजी अली अहमद जी का जीवन संघर्ष और सेवा का उदाहरण है। उनकी सोच हमें हमेशा राह दिखाएगी।” कांग्रेस नेत्री रंजना मिश्रा ने कहा कि “हाजी अली अहमद जैसे ईमानदार और जुझारू नेता का योगदान अविस्मरणीय है। उनकी याद सदैव हमारे दिलों में ज़िंदा रहेगी।”
मौजूद रहे
कार्यक्रम में राजन श्रीवास्तव, सतीश त्रिपाठी, होरीलाल श्रीवास्तव,अनिल सिंह, प्रमोद कुमार, शौकत अली, पूर्व सभासद अजहर अली, जुमराती नेता, रमजान, संतोष चौधरी, आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!