TRENDING TAGS :
Balrampur News: स्वास्थ्य लिपिक पर आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज, सतर्कता अधिष्ठान कर रहा जांच
Balrampur News: जांच में खुलासा हुआ है कि सरकारी सेवा में रहते हुए श्रीवास्तव की वैध आय मात्र 46 लाख 44 हजार 995 रुपये थी, लेकिन इसी अवधि में उन्होंने चार करोड़ एक लाख रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्तियां अर्जित कीं।
स्वास्थ्य लिपिक पर आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज (photo: social media )
Balrampur News: बलरामपुर के तत्कालीन स्वास्थ्य विभाग के लिपिक अजय कुमार श्रीवास्तव पर गंभीर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। सतर्कता अधिष्ठान अयोध्या ने श्रीवास्तव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1)(b) व 13(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वर्तमान में वे बाराबंकी में तैनात हैं, जबकि इससे पहले वे बलरामपुर जिले में भी लंबे समय तक लिपिक पद पर कार्यरत रहे हैं।
जांच में खुलासा हुआ है कि सरकारी सेवा में रहते हुए श्रीवास्तव की वैध आय मात्र 46 लाख 44 हजार 995 रुपये थी, लेकिन इसी अवधि में उन्होंने चार करोड़ एक लाख रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्तियां अर्जित कीं। इसके साथ ही उन्होंने पारिवारिक खर्च भी किए। सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने जब इस बाबत पूछताछ की तो श्रीवास्तव अपनी लगभग 3.54 करोड़ रुपये की अतिरिक्त संपत्ति का कोई ठोस स्पष्टीकरण नहीं दे सके।
अर्जित की गई संपत्तियों और आय के बीच भारी अंतर
सतर्कता अधिकारियों का कहना है कि श्रीवास्तव के खिलाफ की गई जांच में उनके द्वारा अर्जित की गई संपत्तियों और आय के बीच भारी अंतर पाया गया है। यह आचरण भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। इसी आधार पर अधिष्ठान ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह भी सामने आया है कि अजय कुमार श्रीवास्तव पहले बलरामपुर जनपद में भी स्वास्थ्य विभाग में लिपिक के पद पर तैनात थे। इस खुलासे के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि विभाग में इस तरह की अनियमितताओं पर लंबे समय तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
विभागीय और कानूनी दोनों स्तरों पर सख्त कार्रवाई
फिलहाल सतर्कता अधिष्ठान अयोध्या पूरे मामले की गहन जांच कर रहा है। माना जा रहा है कि जांच पूरी होने के बाद श्रीवास्तव पर विभागीय और कानूनी दोनों स्तरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं और यह मामला भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!