TRENDING TAGS :
Balrampur News: लुधियाना से दबोचा गया बलरामपुर लूटकांड का 25 हजार का इनामी बदमाश
Balrampur News: पुलिस ने उसे पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया और कड़ी पूछताछ के बाद बलरामपुर लाकर न्यायालय में पेश कर दिया।
लुधियाना से दबोचा गया बलरामपुर लूटकांड का 25 हजार का इनामी बदमाश (photo: social media )
Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पकड़कर एक बड़ी सफलता दर्ज की है। यह बदमाश पिछले करीब दो साल से फरार चल रहा था और स्कॉर्पियो लूटकांड का मुख्य आरोपी था। पुलिस ने उसे पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया और कड़ी पूछताछ के बाद बलरामपुर लाकर न्यायालय में पेश कर दिया।
घटना 27 अक्टूबर 2023 की है। वादी लाल खाँ निवासी अकेलवा ने कोतवाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी स्कॉर्पियो (UP43AK3456) रेलवे पार्किंग गोण्डा से तीन अज्ञात लोगों ने तुलसीपुर जाने के लिए बुक की थी। रास्ते में गागनार चकहवा पुल के पास वाहन रुकवाकर उन बदमाशों ने स्कॉर्पियो व गाड़ी में रखे तीन हजार रुपये लेकर फरार हो गए। इस मामले में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पहले संतराम को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो बरामद की
जांच में संतराम साहनी उर्फ कोके निवासी महराजगंज और धीरेंद्र उर्फ डॉक्टर पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी रूपन्देही, नेपाल का नाम सामने आया। पुलिस ने पहले संतराम को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो बरामद की, लेकिन धीरेंद्र नेपाल भाग निकला और लंबे समय तक पुलिस की पकड़ से दूर रहा।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में उपनिरीक्षक अनुज कुमार यादव और उनकी टीम को धीरेंद्र की तलाश में लगाया गया। लगातार तलाश के बाद सूचना मिली कि आरोपी लुधियाना के Actuate Chemical Industries, फोकल प्वाइंट में ड्राइवरी कर रहा है। पुलिस टीम 26 सितम्बर को लुधियाना पहुँची और 27 सितम्बर को दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। 28 सितम्बर को स्थानीय अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर बलरामपुर लाया गया।
स्कॉर्पियो लूट की योजना बनाई
पूछताछ में धीरेंद्र ने स्वीकार किया कि उसने नेपाल के अपने साथियों जितेंद्र पथरकट और संतराम साहनी के साथ मिलकर स्कॉर्पियो लूट की योजना बनाई थी। घटना के बाद वह नेपाल भाग गया और गिरफ्तारी से बचने के लिए पंजाब जाकर ड्राइवरी करने लगा। पुलिस के मुताबिक वह लगातार पहचान छुपाकर रह रहा था, लेकिन स्थानीय पहचान और मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे दबोच लिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। पुलिस का कहना है कि फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


