Balrampur News: पश्चिम बंगाल में बस हादसा: बलरामपुर के तीर्थयात्री की मौत, नौ श्रद्धालु घायल

Balrampur News: हुगली जिले में हुआ हादसा, घायलों का वर्धमान मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

Pawan Tiwari
Published on: 17 Sept 2025 6:06 PM IST
Balrampur News: पश्चिम बंगाल में बस हादसा: बलरामपुर के तीर्थयात्री की मौत, नौ श्रद्धालु घायल
X

Balrampur News

Balrampur News: जनपद बलरामपुर से तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की बस पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के गुरप थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। इस दुखद हादसे में जनपद के रामदेव मिश्र (पुत्र दीनानाथ मिश्र, उम्र 45 वर्ष) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं लगभग नौ श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल वर्धमान मेडिकल कॉलेज, जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल) में भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बलरामपुर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया और पश्चिम बंगाल के हुगली जिला प्रशासन से तुरंत संपर्क स्थापित किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व लगातार पश्चिम बंगाल प्रशासन एवं पीड़ित श्रद्धालुओं के परिजनों के संपर्क में हैं। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि घायलों को सर्वोत्तम इलाज और हरसंभव सहायता मुहैया कराई जा रही है।जिला प्रशासन ने बताया कि वर्धमान मेडिकल कॉलेज में सभी घायलों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों की देखभाल में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जा रही है।

जनता और पीड़ित परिवारों की सुविधा के लिए बलरामपुर प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिनके माध्यम से दुर्घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है अथवा साझा की जा सकती है। हेल्पलाइन नंबर इस 05263-236250 और 9161599000 को जारी किया है।जिला सूचना विभाग बलरामपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पीड़ितों के परिजनों से लगातार संवाद किया जा रहा है और उन्हें हर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।यह दर्दनाक हादसा पूरे जनपद के लिए शोक का विषय है। जिला प्रशासन ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!