TRENDING TAGS :
राजस्थान: दर्दनाक सड़क हादसे में एटा के 11 श्रद्धालुओं की मौत, 4 बच्चे और 7 महिलाएं शामिल
Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में सालासर बालाजी मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप वैन कंटेनर से टकराई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हुए। मृतकों में 7 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं। हादसे की पूरी जानकारी पढ़ें।
Rajasthan News
Rajasthan/UP Etah News: राजस्थान के दौसा जिले से एक बड़ी खबर आई है। यहां एक सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के एटा के 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा सालासर बालाजी मंदिर से लौटते समय एक पिकअप वैन और कंटेनर की टक्कर के कारण हुआ। पिकअप वैन में 20 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे, जो यूपी के एटा जिले के असरौला क्षेत्र के रहने वाले थे।
11 लोगों की जान चली गई
हादसे में 4 बच्चे और 7 महिलाएं भी शामिल हैं। सभी श्रद्धालु खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के दर्शन करके घर लौट रहे थे। यह दुर्घटना रात साढ़े 3 से 4 बजे के बीच वापी थाना क्षेत्र में हुई। पिकअप वैन की कंटेनर से टक्कर के कारण 10 लोगों की जान चली गई, जिनमें 4 बच्चे और 7 महिलाएं शामिल हैं। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, और आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। सभी घायलों को दौसा से जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया है।
दौसा के कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक श्रद्धालु खाटूश्याम जी और सालासर बालाजी के दर्शन करने के बाद यूपी लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि ये यात्री एक पिकअप वैन में सफर कर रहे थे, जो एक ट्रेलर से टकरा गई।
जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के अनुसार, हादसा मनोहरपुर स्टेट हाईवे पर ग्राम वापी के समीप हुआ।जिसमें मैक्स पिकअप (संख्या UP82BT1440) में 23 लोग सवार थे, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे। टक्कर में 11 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ घायलों को एसएमएस अस्पताल, जयपुर और चार को जिला चिकित्सालय, दौसा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार के अनुसार मृतकों की पहचान प्रियंका (25), शीला (28), सोनम (27), पूर्वी (3), लक्ष्य उर्फ निर्मल (6), वैष्णवी (7), महक (7), सलोनी (9), मिष्ठी (1), बाशू (3) और सीमा (25) के रूप में हुई है। सभी असरौली थाना कोतवाली देहात, जनपद एटा के निवासी हैं ।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी एटा प्रेम रंजन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों के परिजनों से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन और पुलिस इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ हैं और हर संभव मदद की जाएगी।उन्होंने कहा हमने दौसा के लिये एटा से एक टीम भेजी है जो वहां पर मृतकों के परिजनों की हर संभव मदद करेगी और सभी शवों को एटा लेकर आयेगी।
हादसे के बाद 16 अगस्त को एटा मुख्यालय पर प्रस्तावित शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की 194वीं जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा लोधी महासभा द्वारा स्थगित कर दी गई है।यह जानकारी मेला कमेटी के महासचिव प्रमोद लोधी द्वारा दी गयी है उन्होंने बताया अगली तारीख बाद में निश्चित की जायेगी।आपको बताते चलें उक्त हादसे में मरने वालों में लोधी समाज के लोग है घटना के बाद ग्राम असरौली में नेताओं व शुभचिंतकों तथा क्षेत्रीय जनता की भारी भीड़ लग गयी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!