Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने 15 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाई, आरोपी गिरफ्तार, घटना में शामिल सामान बरामद

Balrampur News: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 15 घंटे के भीतर सुलझा दी। पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड, मोटरसाइकिल व कपड़े बरामद किए हैं।

Pawan Tiwari
Published on: 25 Aug 2025 3:36 PM IST
Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने 15 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाई, आरोपी गिरफ्तार, घटना में शामिल सामान बरामद
X

Balrampur murder case

Balrampur News: बलरामपुर में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 15 घंटे के भीतर सुलझा दी। पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड, मोटरसाइकिल व कपड़े बरामद किए हैं।जानकारी के अनुसार सोनारडीह निवासी सुनील यादव ने थाने में तहरीर दी थी कि उसका बड़ा भाई रोहित यादव बहादुरापुर बरवलिया स्थित शराब की दुकान पर मुनीम का कार्य करता था। 24 अगस्त की देर रात घर न लौटने पर खोजबीन के दौरान उसकी मोटरसाइकिल बैराही गाँव के पास पुलिया के पास मिली और वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में खेत में पड़ा मिला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने बताया कि सुनील ने तहरीर में गाँव के ही शिवाकान्त यादव पर हत्या का आरोप लगाया था। उसका कहना था कि शिवाकान्त चोरी-छिपे शराब बेचता था और मृतक ने इसकी शिकायत आबकारी विभाग से की थी। इसी रंजिश में शिवाकान्त ने रोहित की हत्या कर दी।जांच में सामने आया कि मृतक और आरोपी पटिदार थे। मृतक रोहित शराब की दुकान पर सेल्समैन था, जबकि शिवाकान्त किराने की दुकान चलाने के साथ-साथ अवैध शराब का धंधा करता था। 22 अगस्त को आबकारी विभाग ने उसकी दुकान पर छापा मारा था। इसी से क्षुब्ध होकर शिवाकान्त ने रोहित की हत्या की योजना बनाई। रोजाना की तरह जब रोहित रात 10 बजे दुकान से घर लौट रहा था तो आरोपी ने जंगल के रास्ते में उसका पीछा किया और पीछे से लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

एसपी विकास कुसार के निर्देश पर एएसपी विशाल पांडेय और सीओ नगर ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारी ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए फुलवरिया बाइपास के पास से आरोपी शिवाकान्त यादव को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसके पास से लोहे की रॉड, मोटरसाइकिल और घटना के समय पहने कपड़े बरामद कर उसे न्यायालय रवाना कर दिया है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!