TRENDING TAGS :
Balrampur News: मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बलरामपुर की छात्रा गार्गी मिश्रा बनीं एक दिन की डीएम
Balrampur News: बलरामपुर में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत छात्रा गार्गी मिश्रा को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया। डीएम पवन अग्रवाल ने उन्हें प्रतीकात्मक कार्यभार सौंपकर प्रशासनिक कार्यों से रूबरू कराया।
Balrampur News: बलरामपुर जनपद में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति फेज-5 के तहत शुक्रवार को एक अनूठी पहल की गई। इस अवसर पर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय की छात्रा गार्गी मिश्रा को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने उन्हें प्रतीकात्मक रूप से कार्यभार सौंपा और कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कराया।
कार्यक्रम में सीएमएस इंटर कॉलेज, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय और स्कॉलर एकेडमी उतरौला सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं शामिल हुईं। जिलाधिकारी ने सभी छात्राओं से संवाद कर प्रशासनिक व्यवस्था और शासन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे समाज में जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित होती हैं।एक दिन की डीएम बनीं गार्गी मिश्रा ने कहा, “डीएम सर से बहुत कुछ सीखने को मिला। यहां आकर समझ में आया कि प्रशासनिक जिम्मेदारियां कितनी महत्वपूर्ण होती हैं। मैं भविष्य में इन सीखों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करूंगी।”
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी दी गई। सभी छात्राओं ने न्यायालय, आयुष विभाग, कोषागार, भूमि अधिग्रहण, जनसुनवाई कक्ष और निर्वाचन कार्यालय का भ्रमण कर प्रशासनिक कार्यों को करीब से देखा।डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल से बच्चों में नेतृत्व व निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है।कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को प्रेरणादायक पुस्तिकाएं और मिशन शक्ति के प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। छात्राएं उत्साहित दिखीं और समाज में बदलाव लाने का संकल्प लेकर लौटीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!