TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर में झारखंडी सरोवर को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, डीएम को सौंपा ज्ञापन
Balrampur News: मंदिर से लगा सरोवर धार्मिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण हिस्सा है। साथ ही मंदिर महंत सोनू गिरि भी इस सरोवर को मंदिर की भूमि बता रहे हैं।
बलरामपुर में झारखंडी सरोवर को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, डीएम को सौंपा ज्ञापन (Photo- Newstrack)
Balrampur News: यूपी के बलरामपुर नगर अन्तर्गत झारखंडी महादेव मंदिर से सटे ऐतिहासिक सरोवर में ताजिया विसर्जन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।इस संबंध में वृहस्पतिवार को जय माँ दुर्गा महोत्सव केन्द्रीय समन्वय समिति ने डीएम और एसपी को एक मांगपत्र सौंपा है।
समिति के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने बताया कि झारखंडी महादेव मंदिर बलरामपुर छोटे काशी के नाम से विख्यात है और अंग्रेजी हुकूमत के समय का प्राचीन धार्मिक स्थल है। साथ ही यह सनातन धर्मावलंबियों की आस्था का केंद्र है। इसके साथ ही मंदिर से लगा सरोवर धार्मिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण हिस्सा है। साथ ही मंदिर महंत सोनू गिरि भी इस सरोवर को मंदिर की भूमि बता रहे हैं।
मुस्लिम पक्ष ने सरोवर को वक्फ संपत्ति बताया
वही मुस्लिम पक्ष ने सरोवर को वक्फ संपत्ति बताकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है । अदालत ने 21 मार्च को याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने इस पर स्पष्ट किया था कि कही पर भी व राजस्व अभिलेखों में इस भूमि का करबला का अभिलेख नहीं मिलता है।
समिति का मुस्लिम पक्ष पर आरोप है कि मोहर्रम के दौरान यह लोग ताजिया विसर्जन करके सरोवर के जल को प्रदूषित कर देते है। ऐसे में दुसरे समुदाय के लोगों की इससे धार्मिक गतिविधियां प्रभावित होती हैं। साथ ही पशु-पक्षियों के लिए जल अनुपयोगी हो जाता है।यही नहीं सरोवर के पास रेलवे क्रॉसिंग होने से भीड़ सुरक्षा के लिए जोखिम बन जाती है।
वही पर बलरामपुर नगर पालिका परिषद ने ताजिया विसर्जन के लिए जब वैकल्पिक स्थल की व्यवस्था कर दी है। साथ ही वहां सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। फिर भी मुस्लिम समुदाय मानने को तैयार नहीं है वही झारखंडी महादेव मंदिर के महंत सोनू गिरि और दुर्गा मंदिर के प्रधान पुजारी बुद्धि सागर तिवारी भी मुस्लिम समुदाय को ग़लत ठहरा रहे हैं ।
सरोवर पर अधिकार मंदिर कमेटी का
इनका कहना हैं कि ताजिया विसर्जन से सरोवर का पानी गंदा होता है जिससे बीमारियों का जन्म होता है। इसके साथ ही इस सरोवर पर अगर अधिकार है तो मंदिर कमेटी का है बावजूद यह लोग जबरदस्ती कर रहे हैं।सभी को कोर्ट और प्रशासन के निर्णयों का सम्मान करना चाहिए।
इस दौरान डॉ तुलसीश दुबे, अंबरीष शुक्ला, जय प्रकाश, प्रवेश दुबे, संतोष ,अरूण शुक्ल,मोनू समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge