TRENDING TAGS :
Balrampur News: नहर से मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी, परिजनों में मातम
Balrampur News: मृतक की पहचान इटई रामपुर खास निवासी 25 वर्षीय रहमत अली पुत्र सलीम के रूप में हुई। शिनाख्त होते ही परिजनों को सूचना दी गई।
Balrampur News
Balrampur News: जनपद के उतरौला तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना गैड़ास बुजुर्ग के इटई रामपुर खास गांव में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब छोटी सरयू नहर पर बने पुल के नीचे एक युवक का शव दिखाई दिया। सुबह के समय राहगीरों ने शव देखा तो तुरंत इसकी जानकारी ग्रामीणों और पुलिस को दी। देखते ही देखते खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर थाना गैड़ास बुजुर्ग प्रभारी राजीव मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान इटई रामपुर खास निवासी 25 वर्षीय रहमत अली पुत्र सलीम के रूप में हुई। शिनाख्त होते ही परिजनों को सूचना दी गई। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि रहमत अली मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और अक्सर उन्हें दौरे भी पड़ते थे। घटना की सूचना पाकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फखरुद्दीन खान और समाजसेवी बब्बू खान भी वहां पहुंचे।
उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहयोग दिए जाने की मांग उठाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राजीव मिश्रा ने बताया कि परिजनों के संदेह को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है, ताकि घटना की जांच हर पहलू से की जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला मानसिक अस्वस्थता के कारण हादसे का प्रतीत होता है, लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक घटी इस घटना ने सभी को अंदर तक झकझोर दिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी जांच कर सच सामने लाया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!