Balrampur News: बलरामपुर में घर में घुसकर हमले के तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक सात जेल भेजे गए

Balrampur News: बलरामपुर में पुरानी रंजिश को लेकर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया, अब तक सात अभियुक्त जेल भेजे जा चुके हैं।

Pawan Tiwari
Published on: 4 Nov 2025 4:36 PM IST
Three more accused of house break-in attack in Balrampur arrested, seven sent to jail so far
X

बलरामपुर में घर में घुसकर हमले के तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक सात जेल भेजे गए (Photo- Newstrack)

Balrampur News: बलरामपुर में पुरानी रंजिश को लेकर कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के सेखुइया गांव में हुए एक जानलेवा हमले और मारपीट के मामले में बलरामपुर पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज करते हुए तीन और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में अब तक कुल सात (7) आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पूरे इस घटना के क्रम में बीते दिनों मारपीट का सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए करवाई किया था।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी नगर ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने आज (30.10.2025) तीन अभियुक्तों - उत्सव सिंह (20 वर्ष), शिवम सिंह उर्फ सूर्य प्रताप सिंह (22 वर्ष) और चन्द्रप्रकाश सिंह उर्फ महतो सिंह (50 वर्ष) को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। इन सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

यह है पूरा मामला

यह मामला तब सामने आया जब वादी सियानन्द ने 25.10.2025 को तहरीर दी कि विपक्षी सुमित सिंह व 16 नामजद और 50 अज्ञात लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते उनके घर में घुसकर लाठी-डंडों और कुदाल से हमला किया, जिससे उनके परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस शिकायत के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 267/2025 धारा 191(2) (दंगा), 333 (चोट या अनुचित रोक के लिए तैयारी के बाद घर में अतिक्रमण) और 109(1) बीएनएस (हत्या के प्रयास) सहित कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी।

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने बताया कि घटना से संबंधित वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। इससे पहले, इस मामले में चार अभियुक्तों (हवलदार सिंह, सुमित सिंह, सुनील सिंह और अजय सिंह उर्फ घमाऊ) को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वे इस जघन्य वारदात में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!