TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर के घनी आबादी क्षेत्र से अवैध पटाखे बरामद, तीन गिरफ्तार
Balrampur News: बलरामपुर में पटाखों का अवैध जखीरा बरामद, तीन गिरफ्तार, दिवाली पर बेचने की थी तैयारी
बलरामपुर के घनी आबादी में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद (photo: social media )
Balrampur News: दीपावली से पहले बलरामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली क्षेत्र के चुंगी नाका भगवतीगंज इलाके से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो बिना लाइसेंस के विस्फोटक सामग्री रखकर बेच रहे थे।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली नगर पुलिस टीम को मंगलवार को सूचना मिली कि चुंगी नाका भगवतीगंज निकट चीनी मिल निवासी मोहम्मद अकरम अपने मकान में चूड़ी की दुकान के भीतर नाजायज तरीके से अवैध पटाखे बेच रहा है। यह इलाका घनी आबादी वाला है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों मोहम्मद अकरम पुत्र स्वर्गीय हसन मोहम्मद, अफजल पुत्र मोहम्मद अकरम और इमरान पुत्र मोहम्मद अकरम को गिरफ्तार किया। इनके पास से 350 अनार, 101 सुतली बम (मीडियम और छोटे आकार के), 24 पैकेट माचिस बम, 15 पैकेट जानी वाकर स्पार्कल, स्काई शॉट, मिर्ची बम, रोल कैप्स सहित सैकड़ों पैकेट पटाखे बरामद किए गए।
अभियुक्तों के पास किसी भी प्रकार का पटाखा बेचने का लाइसेंस नहीं
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि अभियुक्तों के पास किसी भी प्रकार का पटाखा बेचने का लाइसेंस नहीं था। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे दीपावली पर बड़ा परेड ग्राउंड में अस्थाई दुकान लगाकर पटाखे बेचते हैं और घर में भी भंडारण करते हैं।इस मामले में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा संख्या 259/25 धारा 9B विस्फोटक अधिनियम व 288 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय रवाना किया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!