Balrampur News: बीमारी से तंग आकर 60 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलि

Balrampur News: फालिश से पीड़ित 60 वर्षीय बुजुर्ग ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Pawan Tiwari
Published on: 6 Sept 2025 9:12 PM IST (Updated on: 6 Sept 2025 9:13 PM IST)
60-year-old man commits suicide by hanging, Juti police investigating
X

बीमारी से तंग आकर 60 वर्षीय बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस (Photo- Newstrack)

Balrampur News: बलरामपुर जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम अमरहवा में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां 60 वर्षीय रामू पुत्र लोचन ने बीमारी से परेशान होकर घर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया और गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।मृतक की पत्नी रामवती ने बताया कि उनके पति पिछले करीब दो वर्षों से फालिश की बीमारी से ग्रसित थे। इलाज के बावजूद उनकी सेहत में सुधार नहीं हो पा रहा था।

लगातार शारीरिक कमजोरी और मानसिक तनाव के चलते वह बेहद परेशान रहते थे। पत्नी के अनुसार बीमारी की पीड़ा ने ही उन्हें यह कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया।

रामवती ने बताया कि उनका बड़ा बेटा रोजी-रोटी की तलाश में परदेस में रहता है जबकि छोटा बेटा नाबालिग है और उनके साथ ही रहता है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। ऐसे में लंबे समय से बीमारी से पीड़ित रहने के कारण रामू का मनोबल टूट गया था।

शनिवार को उन्होंने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना पाकर थाना कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक गिरतेश तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम अमरहवा में घटी इस घटना से ग्रामीण भी स्तब्ध हैं। लोग बताते हैं कि रामू मेहनतकश और सीधे-सादे स्वभाव के थे, लेकिन बीमारी ने उन्हें तोड़ दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दुखद घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के मानसिक और सामाजिक सहयोग की कितनी आवश्यकता होती है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!