Balrampur News: बलरामपुर -गोंडा मार्ग पर तीन रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज, जाम से मिलेगी राहत

Balrampur News: बलरामपुर-गोंडा मार्ग पर तीन रेलवे क्रॉसिंग – जयनगरा, सुभागपुर और बहादुरापुर – पर ओवरब्रिज बनेंगे। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी और आवागमन सुगम होगा।

Pawan Tiwari
Published on: 23 Aug 2025 7:56 AM IST
Balrampur News: बलरामपुर -गोंडा मार्ग पर तीन रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा ओवरब्रिज, जाम से मिलेगी राहत
X

Balrampur News

Balrampur News: बलरामपुर से गोंडा के बीच पड़ने वाले तीन प्रमुख रेलवे क्रॉसिंग पर जल्द ही ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के इंजीनियर विजय आनंद वर्मा के नेतृत्व में टीम ने जयनगरा, सुभागपुर और बहादुरापुर रेलवे क्रॉसिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने प्रस्तावित निर्माण कार्य के लिए जमीन और अन्य तकनीकी पहलुओं का जायजा लिया।

ओवरब्रिज बनने से बलरामपुर-गोंडा नेशनल हाईवे पर लंबे समय से बनी जाम की समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। फिलहाल ट्रेन गुजरने के दौरान इन क्रॉसिंग पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे आमजन को परेशानी झेलनी पड़ती है। ओवरब्रिज के निर्माण से यात्रियों का आवागमन सुगम होगा और व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। निरीक्षण के दौरान रेलवे टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर ट्रैफिक जाम और आवागमन में आ रही समस्याओं की जानकारी भी एकत्र की।

इस महत्वपूर्ण परियोजना को आगे बढ़ाने में सदर विधायक पल्टूराम की पहल अहम रही है। विधायक ने बीते दिनों दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बलरामपुर-गोंडा मार्ग पर पड़ने वाले तीनों रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग रखी थी। विधायक की इस मांग पर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक रुख अपनाया और रेलवे इंजीनियरिंग टीम को निरीक्षण के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान सदर विधायक के प्रतिनिधि बृजेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि ओवरब्रिज बनने से बलरामपुर-गोंडा नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। वहीं सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि रेलवे इंजीनियरिंग टीम की रिपोर्ट तैयार होने के बाद बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने भी ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर खुशी जताई है। उनका कहना है कि रोजाना लगने वाले जाम से लोगों का कीमती समय बर्बाद होता है और आए दिन दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। ओवरब्रिज बनने के बाद लोगों को इन परेशानियों से राहत मिलेगी। तीनों रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनने से बलरामपुर-गोंडा मार्ग पर यातायात सुचारू होगा और जिले के विकास को नई गति मिलेगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!