Kanpur News: अलीगढ़ जंक्शन पर यार्ड रीमॉडलिंग के कारण कई ट्रेनें रद्द और री-शेड्यूल, यात्रियों को हुई परेशानी

Kanpur News: उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर 04189 गोविंदपुरी-अलीगढ़ व 04190 अलीगढ़-गोविंदपुरी 31 जुलाई से पांच अगस्त तक हाथरस तक ही जाएगी।

Tanya Verma
Published on: 31 July 2025 2:10 PM IST
Kanpur News: अलीगढ़ जंक्शन पर यार्ड रीमॉडलिंग के कारण कई ट्रेनें रद्द और री-शेड्यूल, यात्रियों को हुई परेशानी
X

Kanpur News

Kanpur News: प्रयागराज मंडल के टूंडला-अलीगढ़ खंड में दाउद खान-अलीगढ़ जंक्शन स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन डाली जानी है। अलीगढ़ जंक्शन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है। इससे पांच ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया है। दो ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है।

उत्तर-मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर 04189 गोविंदपुरी-अलीगढ़ व 04190 अलीगढ़-गोविंदपुरी 31 जुलाई से पांच अगस्त तक हाथरस तक ही जाएगी। वहीं पांच अगस्त को ट्रेन नंबर-64152 दिल्ली-अलीगढ़ महरावल तक, 54351 अलीगझ-बरेली हरदुआगंज तक व 54352 बरेली-अलीगढ़ हरदुआगंज स्टेशन तक जाएगी।

ई 12419 लखनऊ-नई दिल्ली पांच अगस्त को 1:40 घंटा, तीन व पांच अगस्त को 12815 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल 75 और 60 मिनट रेग्युलेशन के साथ चलेगी। दो अगस्त को 12323 हावड़ा-बाड़मेर 75 मिनट, दो व पांच अगस्त को 12561 जयनगर-नई दिल्ली 75 मिनट रेग्युलेशन के साथ चलेगी।दो ट्रेनें की गई री-शेडयूल : दो से पांच अगस्त तक 64154 अलीगढ़-टूंडला प्रारंभिक स्टेशन से 30 मिनट और पांच अगस्त को 64165 टूंडला-अलीगढ़ प्रारंभिक स्टेशन से 120 मिनट देरी से से चलेगी। ट्रेनों की समय सारिणी जानने के लिए हेल्पलाइन नंबर-139, या वेबसाइटwww.railmadad.indian-railways.gov.in की सहायता ले सकते हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!