×

Gorakhpur News: गोरखपुर-लखनऊ रूट पर 11-12 अगस्त को 9 ट्रेनें निरस्त, बस्ती के बजाए बढ़नी होकर जाएंगी ट्रेनें, जानें कौन ट्रेन प्रभावित

Gorakhpur News: लखनऊ ट्रेन रूट पर गोविन्द नगर-टिनिच-गौर-बभनान (24.64 किमी.) के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशन के लिए ब्लॉक लिया गया है।

Purnima Srivastava
Published on: 31 July 2025 7:11 AM IST
Gorakhpur News: गोरखपुर-लखनऊ रूट पर 11-12 अगस्त को 9 ट्रेनें निरस्त, बस्ती के बजाए बढ़नी होकर जाएंगी ट्रेनें, जानें कौन ट्रेन प्रभावित
X

Gorakhpur Lucknow train cancellation

Gorakhpur News: गोरखपुर से लखनऊ ट्रेन रूट पर गोविन्द नगर-टिनिच-गौर-बभनान (24.64 किमी.) के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशन के लिए ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते कई ट्रेनें 11 और 12 अगस्त को निरस्त रहेंगी। दो दर्जन से अधिक ट्रेनें बस्ती के बजाए बढ़नी होकर चलाई जाएंगी। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भटनी एवं अयोध्या धाम से 11 एवं 12 अगस्त को 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी मेमू ट्रेन प्रभावित रहेगी।

गोरखपुर से 11 एवं 12 अगस्त को 55093 गोरखपुर-गोण्डा पैसेंजर, गोरखपुर से 11 एवं 12 अगस्त को 55031 गोरखपुर-गोण्डा पैसेंजर, 11 एवं 12 अगस्त को 55033/55034 गोरखपुर-सीतापुर सिटी-गोरखपुर पैसेंजर प्रभावित रहेगी। इसी तरह गोरखपुर एवं लखनऊ से 12 अगस्त को 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस, लखनऊ एवं पाटलिपुत्र से 12 अगस्त को 15034/15033 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस, 10 अगस्त को 15114 छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस, 11 एवं 12 अगस्त को 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच -गोरखपुर स्पेशल के साथ ही 11 एवं 12 अगस्त को 55071/55072 पैसेंजर ट्रेन संचलन प्रभावित रहेगा।

बस्ती के बजाए बढ़नी होकर जाएंगी ये ट्रेनें : छपरा से 11 अगस्त को चलने वाली 15109 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस। दरभंगा से 11 अगस्त को चलने वाली 12565 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस। मुजफ्फरपुर से 11 एवं 12 अगस्त,2025 को चलने वाली 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस। गुवाहाटी से 10 अगस्त को चलने वाली 15655 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस। जयनगर से 11 अगस्त को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस। दरभंगा से 11 एवं 12 अगस्त को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल। बरौनी से 11 एवं 12 अगस्त को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल। भागलपुर से 11 अगस्त को 09412 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10 एवं 11 अगस्त को चलने वाली 20103 एलटीटी एक्सप्रेस।

केन्द्रीय मंत्री का प्रयास, चौरीचौरा में इंटरसिटी का स्टॉपेज

गोरखपुर से वाराणसी के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (15103/15104) चौरी चौरा स्टेशन पर भी रुकेगी। ट्रेन का स्टॉपेज दो मिनट का होगा। रेलवे बोर्ड की ओर से जल्द ही स्टॉपेज की तिथि घोषित कर दी जाएगी। ट्रेन के स्टॉपेज की मांग चल रही थी। केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने भी रेल मंत्री से मिलकर चौरीचौरा में ट्रेन के स्टॉपेज की मांग की थी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!