TRENDING TAGS :
Hapur News: कोविड में बंद पड़ी ट्रेनों के पुन: संचालन की मांग को लेकर सांसद अरुण गोविल ने रेल मंत्री से की मुलाकात
Hapur News: सांसद अरुण गोविल ने रेल मंत्री से मुलाकात कर कोविड काल में बंद हुई दिल्ली-मुरादाबाद और मेरठ-खुर्जा ट्रेनों को पुनः शुरू करने की मांग की।
कोविड में बंद पड़ी ट्रेनों के पुन: संचालन की मांग को लेकर सांसद अरुण गोविल ने रेल मंत्री से की मुलाकात (Photo- Newstrack)
Hapur News: हापुड़। मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने हाल ही में केंद्रीय रेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट के रूप में हुई, लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य कोविड काल में बंद की गई दो प्रमुख ट्रेनों — दिल्ली-मुरादाबाद पुष्पक ट्रेन (54055) और मेरठ-खुर्जा पैसेंजर ट्रेन (54403) — के पुनः संचालन की मांग था।
तीन साल से यात्री परेशान, सांसद ने रखी जनभावनाएं
सांसद गोविल ने मंत्री को अवगत कराया कि इन दोनों ट्रेनों के बंद होने से बीते तीन वर्षों से हजारों दैनिक यात्रियों, छात्रों, श्रमिकों और व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ये ट्रेनें इस क्षेत्र के लिए केवल यात्रा के साधन नहीं थीं, बल्कि आमजन के जीवन की आवश्यकता बन चुकी थीं।
शिक्षा, रोजगार और व्यापार पर पड़ा असर
सांसद ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि ट्रेनों के बंद होने से स्थानीय व्यापार, शिक्षा और रोज़गार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। मेरठ से खुर्जा और दिल्ली से मुरादाबाद के बीच रेल संपर्क टूटने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग, जो पहले किफायती यात्रा कर पाते थे, अब महंगी प्राइवेट ट्रांसपोर्ट सेवाओं पर निर्भर हो गए हैं। यह बदलाव सामाजिक और आर्थिक दोनों स्तरों पर बाधक बना है।
रेल मंत्री ने दिया आश्वासन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि रेलवे इन ट्रेनों के संचालन के लिए तकनीकी व परिचालन पहलुओं का मूल्यांकन करेगा और शीघ्र उचित निर्णय लिया जाएगा।
क्षेत्रीय विकास के लिए रेल सेवाएं अनिवार्य
मेरठ-हापुड़ क्षेत्र, पश्चिम उत्तर प्रदेश के औद्योगिक, शैक्षिक और कृषि विकास का केंद्र है। दिल्ली, मुरादाबाद और खुर्जा जैसे प्रमुख नगरों से जुड़ाव इस क्षेत्र की आर्थिक रीढ़ रहा है। पुष्पक ट्रेन जहां लंबी दूरी के यात्रियों के लिए उपयोगी थी, वहीं मेरठ-खुर्जा ट्रेन स्थानीय लोगों की रोज़मर्रा की यात्रा का सस्ता और सुलभ माध्यम थी। इन ट्रेनों के पुनः संचालन से न केवल जनता को राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!