×

Hapur News: हापुड़ को मिली बड़ी सौगात: वंदे भारत एक्सप्रेस का रेलवे स्टेशन पर ठहराव, क्षेत्रीय यात्रियों में खुशी की लहर

Hapur News: सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि यह सिर्फ एक ठहराव नहीं, बल्कि हापुड़, पिलखुवा, गाजियाबाद व धौलाना जैसे कस्बों के लिए नया विकास द्वार है।

Avnish Pal
Published on: 27 July 2025 12:01 PM IST
Hapur News: हापुड़ को मिली बड़ी सौगात: वंदे भारत एक्सप्रेस का रेलवे स्टेशन पर ठहराव, क्षेत्रीय यात्रियों में खुशी की लहर
X

Hapur News

Hapur News: मेरठ-लखनऊ के बीच दौड़ रही अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस को आखिरकार हापुड़ रेलवे स्टेशन पर बहुप्रतीक्षित ठहराव मिल गया है। वर्षों से इस मांग को लेकर प्रयासरत आमजन, जनप्रतिनिधियों और व्यापारिक संगठनों के लिए यह उपलब्धि गर्व का क्षण है। इस फैसले से हापुड़, पिलखुवा, धौलाना, गुलावठी, बुलंदशहर सहित आसपास के लाखों यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक रेल सुविधा का लाभ मिलेगा।

ट्रेन के ठहराव का औपचारिक शुभारंभ

मेरठ-हापुड़ सांसद अरुण गोविल, गाजियाबाद-धौलाना सांसद अतुल गर्ग, प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती और गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया ने संयुक्त रूप से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ स्टेशन पर मौजूद रही।

सांसद अरुण गोविल ने जताया गर्व

समारोह को संबोधित करते हुए सांसद अरुण गोविल ने कहा कि यह ठहराव हापुड़ की जनता की जीत है। इससे अब क्षेत्रीय लोग मेरठ, बरेली, लखनऊ के साथ-साथ आने वाले समय में वाराणसी व अयोध्या तक तेज गति से यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अगस्त महीने से ट्रेन का विस्तार वाराणसी तक किया जाएगा। उन्होंने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया।

सांसद ने बताया जनभावनाओं का सम्मान

सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि यह सिर्फ एक ठहराव नहीं, बल्कि हापुड़, पिलखुवा, गाजियाबाद व धौलाना जैसे कस्बों के लिए नया विकास द्वार है। उन्होंने बताया कि अब लोगों को तेज रफ्तार और सुविधाजनक सफर का विकल्प मिलेगा। उन्होंने गाजियाबाद और हापुड़ के पुराने संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि नौचंदी एक्सप्रेस की तरह वंदे भारत भी जनता की पहली पसंद बनेगी।

प्रभारी मंत्री बोले– सामूहिक प्रयासों की जीत

प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव को सामूहिक प्रयासों की जीत बताया। उन्होंने पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, स्थानीय व्यापारी संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका को सराहते हुए कहा कि यह निर्णय लाखों लोगों की सुविधा से जुड़ा है।

ज्ञापन से लेकर जन-आंदोलन तक

वंदे भारत के हापुड़ में ठहराव को लेकर लंबे समय से आवाज उठाई जा रही थी। संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित छावनी वाले, महामंत्री संजय अग्रवाल सहित अधिवक्ताओं, दैनिक यात्रियों व सामाजिक संस्थाओं ने लगातार सांसदों को ज्ञापन दिए। एक साल के जनदबाव और राजनीतिक प्रयासों के बाद यह सफलता मिली।जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी, लोगों ने तालियों और फूलों से जोरदार स्वागत किया। पहले दिन तीन यात्री हापुड़ से ट्रेन में सवार हुए।

समारोह में मौजूद रहे गणमान्य

समारोह में डीआरएम राजकुमार, सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता, डीएम अभिषेक पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष के पति प्रमोद नागर, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, भाजपा नेता मनोज वाल्मीकि, महामंत्री पुनीत गोयल, प्रमोद जिंदल, सतीश सिंहाल, कविता मादरे, विनोद गुप्ता, अमित शर्मा, गौरव रुड़कीवाल, कपिल एसएम, योगेंद्र पंडित, आदित्य सूद समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!