×

लखनऊ को मिली दो अमृत भारत एक्सप्रेस- अब दरभंगा और मालदा टाउन का सफर होगा आसान

Lucknow gets two Amrit Bharat Express: लखनऊवासियों के लिए 18 जुलाई 2025 का दिन खास बन गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी से गोमती नगर से चलने वाली दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

Jyotsna Singh
Published on: 18 July 2025 2:55 PM IST
Lucknow gets two Amrit Bharat Express
X

Lucknow gets two Amrit Bharat Express

Lucknow gets two Amrit Bharat Express: लखनऊवासियों के लिए 18 जुलाई 2025 का दिन खास बन गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी से गोमती नगर से चलने वाली दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, 'रेलवे सिर्फ यातायात का साधन नहीं है, यह देश की प्रगति का मार्ग भी है। अमृत भारत एक्सप्रेस पूर्वी भारत के लोगों को उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल से जोड़ने का काम करेगी और क्षेत्रीय विकास में अहम भूमिका निभाएगी।'

ट्रेनों के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित यात्रियों में खासा उत्साह देखा गया। लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन पर मौजूद एक यात्री अंशुमान सिंह ने कहा, 'दरभंगा के लिए सीधी ट्रेन मिलने से अब घर जाना बहुत आसान हो जाएगा। यह ट्रेन हमारे जैसे नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है।


मालदा टाउन की ओर जाने वाले यात्री शिखा घोष ने भी खुशी जताते हुए कहा, 'पहले हमें कई बार ट्रेन बदलनी पड़ती थी, अब एक ही ट्रेन से घर पहुंच सकेंगे। प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद।'

इन ट्रेनों का संचालन दरभंगा और पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन तक किया जाएगा। दोनों ही ट्रेनें धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अयोध्या होकर गुजरेंगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ये ट्रेनें प्रतिदिन चलाई जाएंगी और इनमें स्लीपर व जनरल श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे।

समय सारिणी और रूट डिटेल्स (Timetable and route details)

रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर कोचिंग संजय आर. नीलम द्वारा जारी सूचना के अनुसार, मालदा टाउन से अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन प्रत्येक गुरुवार को शाम 7:25 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को दोपहर 3:40 बजे गोमती नगर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन गोमती नगर से शुक्रवार शाम 6:40 बजे छूटकर शनिवार शाम 4:40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच रहेंगे जिनमें स्लीपर और जनरल डिब्बे शामिल होंगे।

मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस का रूट इस प्रकार रहेगा- न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, कुईल, शेखपुर, नवादा, तिलैया, गया, देहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट।

वहीं, दरभंगा-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस शनिवार को दोपहर 3:00 बजे दरभंगा से रवाना होकर रविवार सुबह 5:35 बजे गोमती नगर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन रविवार सुबह 8:15 बजे गोमती नगर से रवाना होकर रात 12:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसके मार्ग में अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, हरीनगर, नरकटियागंज, सिकटा, रक्सौल, घोरासन, बैरगनिया, जनकपुर रोड और कमतौल स्टेशन शामिल हैं।

यात्रियों के लिए क्या होंगी सुविधाएं (What will be the facilities for passengers)

अमृत भारत एक्सप्रेस कोचों की डिजाइन नई तकनीक से की गई है जिसमें यात्रियों के आराम और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। इन ट्रेनों में वातानुकूलित जनरल कोच, स्लीपर कोच, साफ-सुथरे बायो टॉयलेट्स, सीसीटीवी कैमरे और अत्याधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम होंगे। यात्रियों को बेहतर वाई-फाई सुविधा, पीने का शुद्ध पानी, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और ज्यादा स्पेस वाले बर्थ भी उपलब्ध रहेंगे। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इन ट्रेनों का किराया भी अन्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में वाजिब रखा गया है जिससे आम आदमी को भी लंबी दूरी की यात्रा का विकल्प मिल सके।

खर्च और परियोजना की लागत (Expenses and cost of the project)


रेलवे अधिकारियों के अनुसार, एक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की लागत लगभग 75 से 80 करोड़ रुपये के बीच आती है। इसमें कोच निर्माण, उच्च गुणवत्ता वाले साजो-सामान, विशेष ब्रेकिंग सिस्टम, सुरक्षा उपकरण, सीसीटीवी सिस्टम और यात्री सुविधाओं पर किया गया खर्च शामिल है। दोनों ट्रेनों की लॉन्चिंग पर कुल मिलाकर लगभग 160 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

क्षेत्रीय विकास में कैसे होगी मदद (How will it help in regional development)

नई अमृत भारत एक्सप्रेस और प्रस्तावित रेलवे लाइनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। व्यापारियों, नौकरीपेशा लोगों और छात्रों को बेहतर सुविधा मिलेगी। धार्मिक स्थलों जैसे अयोध्या, गया, वाराणसी, दरभंगा, जनकपुर की यात्राएं सुगम होंगी जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

नई रेलवे लाइन निर्माण का सर्वे (Survey for construction of new railway line)


पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, रेलवे ने दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के बाहर से नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन निर्माण के लिए भी सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी है। इसके तहत 3.58 करोड़ रुपये की लागत से यह सर्वे होगा जिसमें फाइनल लोकेशन सर्वे और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी।

रेल मंत्रालय ने हिमालय की तराई में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के उद्देश्य से इस सर्वे को स्वीकृति दी है। इस योजना के अंतर्गत भीरा खीरी-रायबोझा (120 किमी) के बीच नई लाइन निर्माण, मैलानी-भीरा खीरी (16 किमी) और नानपारा-रायबोझा (13 किमी) के आमान परिवर्तन के लिए भी सर्वे कराया जाएगा। दुधवा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरने वाली नई रेलवे लाइन से दिल्ली और उत्तर भारत के पश्चिमी हिस्सों से उत्तराखंड व पूर्वी भारत के शहरों के बीच एक वैकल्पिक रूट तैयार होगा। इससे माल ढुलाई व यात्री परिवहन दोनों को लाभ मिलेगा।

सरकार की 'अमृत भारत' योजना का हिस्सा (Part of the government's 'Amrit Bharat' scheme)

अमृत भारत एक्सप्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'अमृत भारत स्टेशन योजना' और 'अमृत भारत ट्रेन योजना' का हिस्सा है जिसका मकसद देशभर में रेलवे सुविधाओं को विश्वस्तरीय बनाना है। इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण से लेकर यात्री सुविधाओं में सुधार और सुरक्षित यात्रा की दिशा में काम किया जा रहा है।


लखनऊ से दरभंगा और मालदा टाउन के लिए शुरू की गई अमृत भारत एक्सप्रेस न केवल यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है, बल्कि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, पर्यटन, व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी नई दिशा देगी। यह पहल प्रधानमंत्री मोदी की ‘विकसित भारत’ की सोच को भी धरातल पर उतारने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!