TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ-दिल्ली यात्रियों की नई जीवनरेखा बनी नमो भारत, 1.25 करोड़ यात्राएं पार
Meerut News: मेरठ के बीच सफर अब न केवल आरामदायक हो गया है, बल्कि 'नमो भारत' ट्रेन सेवा ने इसे लाखों यात्रियों के लिए भरोसेमंद भी बना दिया है।
Meerut News
Meerut News: दिल्ली और मेरठ के बीच सफर अब न केवल आरामदायक हो गया है, बल्कि 'नमो भारत' ट्रेन सेवा ने इसे लाखों यात्रियों के लिए भरोसेमंद भी बना दिया है। प्रवक्ता के अनुसार, पिछले साल मेरठ साउथ तक सेवा शुरू होने के बाद से अब तक 1.25 करोड़ से अधिक लोग इस हाई-स्पीड आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) ट्रेन सेवा से सफर कर चुके हैं, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता और महत्व को दर्शाता है।
'नमो भारत' ने हर चुनौती में यात्रियों की ढाल बनकर अपनी उपयोगिता साबित की है। चाहे गर्मी हो या सर्दी, मानसून की भारी बारिश हो या कांवड़ यात्रा की भीड़, इस ट्रेन ने हर परिस्थिति में सुचारु संचालन सुनिश्चित किया है। जिस मार्ग पर कभी कांवड़ यात्रा के दौरान निजी वाहन और बसें घंटों जाम में फंसी रहती थीं, वहाँ अब यात्रियों को कुछ ही मिनटों में दिल्ली या मेरठ पहुंचने की राहत मिल रही है।
यह सेवा निजी वाहन चालकों और विशेष रूप से नौकरीपेशा यात्रियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अभी हाल ही में एनएच-58 पर कांवड़ यात्रा के चलते लगाए गए यातायात प्रतिबंधों के बीच 'नमो भारत' ने हजारों यात्रियों को समय पर उनकी मंजिल तक पहुँचाया, जिससे उनकी परेशानी काफी हद तक कम हुई। मेरठ के शास्त्रीनगर की रहने वाली एक महिला कर्मचारी ने राहत व्यक्त करते हुए कहा, "पहले हर साल कांवड़ यात्रा के दौरान ऑफिस पहुंचना मुश्किल हो जाता था। लेकिन अब 'नमो भारत' ने वह टेंशन ही खत्म कर दी है।"
दिल्ली के न्यू अशोक नगर से लेकर मेरठ साउथ तक 11 स्टेशनों पर चलने वाली यह वातानुकूलित और विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त हाई-स्पीड ट्रेन यात्रियों को मेट्रो से भी बेहतर अनुभव दे रही है। नियमित यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और यही दर्शाता है कि 'नमो भारत' अब सिर्फ एक ट्रेन नहीं, बल्कि एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) की जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। भविष्य में इस सेवा का अन्य प्रमुख मार्गों पर भी विस्तार किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में और सुधार आएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge