TRENDING TAGS :
Meerut News: यात्रियों के लिए राहत! नमो भारत ट्रेन में छूटा मोबाइल, लैपटॉप या वॉलेट? मिल जाएगा वापस!
Meerut News: अब तक 160 से ज़्यादा महंगी वस्तुएं लौटाईं गईं, यात्रियों ने कहा- ‘शुक्र है, नमो भारत है!’
नमो भारत ट्रेन में छूटा मोबाइल, लैपटॉप या वॉलेट? मिल जाएगा वापस (photo: social media )
Meerut News: अगर आप मेरठ से नमो भारत ट्रेन में दिल्ली जा रहे हैं और रास्ते में मोबाइल या लैपटॉप सीट पर ही भूल आए, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। एनसीआरटीसी ने गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ सेंटर शुरू किया है, जहां खोई हुई वस्तुएं सुरक्षित रखी जाती हैं और वेरिफिकेशन के बाद यात्रियों को लौटा दी जाती हैं।
अब तक यहां से यात्रियों को 160 से अधिक कीमती वस्तुएं लौटाई जा चुकी हैं—जिनमें महंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, डॉक्युमेंट्स, मेडिकल रिपोर्ट्स, इयरबड्स, ट्रॉली बैग्स, आईपैड और यहां तक कि गाड़ियों की चाबियाँ भी शामिल हैं।
मेरठ साउथ से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन में हर कोच में ट्रेन अटेंडेंट तैनात हैं, जो लगातार निगरानी करते हैं और लावारिस सामान मिलने पर गाजियाबाद लॉस्ट एंड फाउंड सेंटर भिजवा देते हैं।
खोई वस्तु की जानकारी के लिए यात्री ‘नमो भारत कनेक्ट’ मोबाइल ऐप का लॉस्ट एंड फाउंड विकल्प खोल सकते हैं, जहां गुम सामान की सूची उपलब्ध रहती है। अगर पहचान होती है, तो गाजियाबाद स्टेशन जाकर वेरिफिकेशन के बाद सामान वापस लिया जा सकता है।
यात्री हेल्पलाइन नंबर
जो यात्री ऐप इस्तेमाल नहीं करते, वे सीधे गाजियाबाद स्टेशन पहुंचकर सेंटर में पूछताछ कर सकते हैं। इसके अलावा यात्री हेल्पलाइन नंबर 08069651515 पर भी कॉल करके जानकारी दे सकते हैं।
एनसीआरटीसी का कहना है कि अगर कोई वस्तु 6 महीनों तक अनक्लेम्ड रहती है, तो उसे नियमानुसार नष्ट कर दिया जाता है।
तो अगली बार अगर ट्रेन में कुछ भूल जाएं, तो चिंता छोड़िए—नमो भारत अब सिर्फ आपकी मंज़िल ही नहीं, सामान की सुरक्षा भी है!
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!