Meerut News: एक घंटे में दिल्ली से मेरठ! नमो भारत ने रचा नया कीर्तिमान, 82 किमी सफर हर स्टेशन पर रुकते हुए भी रिकॉर्ड टाइम

Meerut News: सराय काले खां से लेकर मेरठ के मोदीपुरम तक पूरे 82 किलोमीटर की दूरी को ट्रेनों ने हर स्टेशन पर रुकते हुए भी एक घंटे से कम समय में पूरा कर लिया।

Sushil Kumar
Published on: 22 Jun 2025 8:20 PM IST
Namo Bharat sets new record, Meerut from Delhi in one hour
X

नमो भारत ने रचा नया कीर्तिमान, एक घंटे में दिल्ली से मेरठ (Photo- Newstrack)

Meerut News: देश की रफ्तार अब पटरियों पर दौड़ने लगी है — और वो भी बिना थमे, बिना थकान के! रविवार को एनसीआरटीसी ने नमो भारत कॉरिडोर पर एक ऐसा ट्रायल रन किया, जो आने वाले भारत की झलक दे गया। सराय काले खां से लेकर मेरठ के मोदीपुरम तक पूरे 82 किलोमीटर की दूरी को ट्रेनों ने हर स्टेशन पर रुकते हुए भी एक घंटे से कम समय में पूरा कर लिया।

ये सिर्फ़ ट्रायल नहीं, टेक्नोलॉजी, टाइमिंग और ट्रस्ट की तिकड़ी का धमाकेदार प्रदर्शन था। इस दौरान नमो भारत ट्रेनों के साथ मेरठ मेट्रो की ट्रेनें भी पटरी पर दौड़ीं, और दोनों ने एक साथ आधुनिक भारत की दो तस्वीरें पेश कीं — एक रफ्तार की, दूसरी आत्मनिर्भरता की।


सबसे खास बात — ये पहला मौका है जब दुनिया में कहीं भी एलटीई नेटवर्क पर आधारित ईटीसीएस लेवल 3 हाइब्रिड सिग्नलिंग सिस्टम का इतना बड़ा प्रयोग हुआ, वो भी प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (PSDs) के साथ सौ फीसदी सफलतापूर्वक। ना कोई झटका, ना कोई देरी — हर स्टेशन पर दरवाज़े खुले, बंद हुए, और ट्रेन अपने समय पर सरपट दौड़ती रही।

फिलहाल, 55 किलोमीटर का सेक्शन यात्रियों के लिए पहले से चालू है। अब बचे हुए सेक्शन — दिल्ली में सराय काले खां से न्यू अशोक नगर तक 4.5 किमी और मेरठ में मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक 23 किमी — पर तेजी से ट्रायल और फिनिशिंग कार्य जारी हैं।मेरठ मेट्रो भी इस रफ्तार की क्रांति का हिस्सा बन चुकी है। 23 किमी के इस सेक्शन में 13 स्टेशन होंगे, जिसमें से 18 किमी एलिवेटेड और 5 किमी भूमिगत होगा। और सबसे बड़ी बात — ये देश की पहली मेट्रो सेवा होगी जो आरआरटीएस के ट्रैक पर चलेगी!

नमो भारत का यह सफल ट्रायल साबित करता है — अब दिल्ली और मेरठ सिर्फ दो शहर नहीं, बल्कि एक-दूसरे से जुड़े हुए भविष्य के पड़ाव बन चुके हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!