Muzaffarnagar News: कावड़ यात्रा को लेकर 10 जुलाई से रूट डायवर्जन, ये है पूरा प्लान

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर शामली तीनों जिलों में लगातार प्रशासनिक अधिकारी कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी में जुटे हुए हैं इसी को लेकर रूट डायवर्जन का खाका भी प्रशासन के द्वारा अब तैयार कर लिया गया है।

Amit Kaliyan
Published on: 7 July 2025 6:46 PM IST
Route divergence from July 10 for Kanwar Yatra
X

कांवड़ यात्रा को लेकर 10 जुलाई से रूट डायवर्जन, ये है पूरा प्लान (Photo- Newstrack)

Muzaffarnagar News: इस बार सावन मास की कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होने जा रही है जिसके चलते सहारनपुर परिक्षेत्र में 10 तारीख की रात से दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 और गंग नहर पटरी चौधरी चरण सिंह मार्ग पर 23 जुलाई तक भारी वाहनो को पूर्णत प्रतिबंध कर दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि हरिद्वार से गंगाजल भरकर लाखों करोड़ों शिव भक्त कावड़िए दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 और गंग नहर पटरी चौधरी चरण सिंह मार्ग से होकर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए प्रस्थान करते हैं।

ये है रूट डायवर्जन का खाका

जिसके चलते इस कावड़ यात्रा को देखते हुए सहारनपुर मंडल के सहारनपुर जनपद मुजफ्फरनगर शामली तीनों जिलों में लगातार प्रशासनिक अधिकारी कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी में जुटे हुए हैं इसी को लेकर रूट डायवर्जन का खाका भी प्रशासन के द्वारा अब तैयार कर लिया गया है। रूट डायवर्जेंट के चलते दिल्ली से हरिद्वार देहरादून जाने वाले लोग दिल्ली गाजियाबाद हापुड़ मेरठ मुजफ्फरनगर सहारनपुर होते हुए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई से गंग नहर कावड़ के मुख्य मार्गो पर सभी वाहन जहां पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे तो वहीं दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 की दिल्ली से हरिद्वार जाने वाली एक साइड हल्के वाहनों के लिए चलती रहेगी जबकि हरिद्वार से दिल्ली जाने वाली हाईवे की दूसरी साइड कांवड़ियों के लिए रहेगी।

जिसकी जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि "रूट के एडवाइजरी हमारी डायवर्सन की जारी की गई है जिसमें आगामी कांवड़ यात्रा को देखते हुए जो 11 तारीख से शुरू होने वाला है, उसी परिदृश्य में एन एच 58 पर 10 तारीख से जो भारी वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं। विभिन्न प्रकार के जो रास्तों से आते हैं इसी प्रकार से हमारा 18 तारीख के बाद सारे वाहन जो होंगे जो मुख्य मार्ग हमारा है प्रतिबंध रहेगा। छोटे वाहन चलते रहेंगे तब तक और एक साइड जो है हाईवे की जो हरिद्वार से आने वाली साइड है वह कांवड़ियों के लिए बिल्कुल स्पेशल बनाया जाएगा साथ ही साथ इसमें समय-समय पर और भी जो परिवर्तन किए जाएंगे आपको अवगत करा दिया जाएगा

बाकी आप से भी अपील है कि आप लोग भी संज्ञानीत होकर के परंपरागत ढंग से जो वहां का डायवर्सन होता रहा है उसमें सहयोग प्रदान करें पुलिस का ताकि श्रद्धालुओं को कोई समस्या पैदा ना हो सके।

संजय कुमार वर्मा ( एसएसपी मुजफ्फरनगर )

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!