TRENDING TAGS :
Shamli News: 101 लीटर व 121 लीटर गंगाजल की कावड़ ले शामली से होकर निकले हरियाणा के कावड़िये
Shamli News: हरियाणा के दो कावड़ियों का ग्रुप 101 लीटर गंगाजल व 121 लीटर गंगाजल की कावड़ लेकर शामली से होकर गुजरे, यह कावड़िया शिवरात्रि को अपने पैतृक गांव में भगवान भोलेनाथ का उजाला अभिषेक करेंगे।
गंगाजल की कावड़ ले शामली से होकर निकले हरियाणा के कावड़िये (photo: social media )
Shamli News: वैसे तो सावन मास शुरू होने में अभी करीब एक सप्ताह से ज्यादा का समय है, लेकिन मन्नत मांग कर और काफी मात्रा में गंगाजल लेकर कावड़ियों के दो ग्रुप हरिद्वार से हरियाणा के लिए रवाना हो चुके हैं। हरियाणा के दो कावड़ियों का ग्रुप 101 लीटर गंगाजल व 121 लीटर गंगाजल की कावड़ लेकर शामली से होकर गुजरे, यह कावड़िया शिवरात्रि को अपने पैतृक गांव में भगवान भोलेनाथ का उजाला अभिषेक करेंगे।
शामली से होकर गुजरेंगे लाखों कावड़िया
दरअसल आपको बता दे कि अभी सावन माह शुरू होने में कुछ समय बाकी है, लेकिन बड़ी मात्रा में पवित्र गंगाजल कावड़ में लेकर हरिद्वार से कांवड़ियों के समूह निकलने शुरू हो चुके हैं। हरियाणा के जींद जिले के कर्मवीर अपने एक अन्य साथी सुरेश के साथ मिलकर 101 लीटर गंगाजल की कावड़ लेकर अपने पैतृक गांव सफीदों जा रहा है वही हरियाणा के चांद गांव निवासी सनी अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 121 लीटर पवित्र गंगा जल की कावड़ लेकर शामली पहुंचे।
कुछ समय शामली रुकने के बाद दोनों कांवड़ियों का हरियाणा के लिए रवाना हो गये। कावड़िया सनी ने बताया कि वह कल 121 लीटर पवित्र गंगाजल के कावड़ लिए हुए हैं, जिसका कुल करीब 153 किलो है। वह 13 जून से हरिद्वार से पवित्र गंगा जल की कावड़ लेकर निकले हैं और शिवरात्रि को अपने पैतृक गांव पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge