TRENDING TAGS :
कटिहार में रेल बड़ा हादसा! कामाख्या एक्सप्रेस अचानक पटरी से उतरी; कई ट्रेनें रोकीं
Kamakhya Express Derailed: कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19616 उदयपुर से जा रही थी।
Kamakhya Express Derailed (photo credit: social media)
Kamakhya Express Derailed: कटिहार बारसोई रेलखंड पर डंडखोरा के पास मेलवासा रेल गुमटी के करीब कामख्या एक्सप्रेस पटरी से अचानक उतर गई। जानकारी के मुताबिक, 67 से स्लीपर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। फिलहाल रेल परिचालन बाधित है।
बता दे, कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19616 उदयपुर से जा रही थी। इस दौरान कोई जख्मी नहींं हुआ। घटनास्थाल पर रेलकर्मी पहुंच गए है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
Next Story