झांसी: उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बजा फायर अलार्म, यात्रियों में मची भगदड़; सिगरेट पीने वाले पर होगी कार्रवाई

Jhansi News: जैसे ही ट्रेन झांसी आउटर पार करने वाली थी, तभी अचानक फायर अलार्म बज गया जिससे ट्रेन में सफर कर रहे रेलयात्रियों को पता चला कि ट्रेन में आग लग गई है।

Gaurav kushwaha
Published on: 4 July 2025 7:23 PM IST
Fire alarm in Udaipur Intercity Express, child murder among passengers
X

उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में फायर अलार्म, यात्रियों में मचा हड़कम्प (Photo- Newstrack)

Jhansi News: उदयपुर से खजुराहो जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में फायर अलार्म बज गया जिससे ट्रेन में भगदड़ मच गई। कोच अटेंडेंट के समझाने पर रेलयात्रियों ने शांत हो गए। इस मामले की जानकारी रेलवे अफसरों को दी गई।

ट्रेन नंबर 19666 उदयपुर - खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस शुक्रवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन की ओर आ रही थी, जैसे ही ट्रेन झांसी आउटर पार करने वाली थी, तभी अचानक फायर अलार्म बज गया जिससे ट्रेन में सफर कर रहे रेलयात्रियों को पता चला कि ट्रेन में आग लग गई है। इस कारण रेलयात्री अपनी सीटों से उठकर गेट के पास आकर खड़े हो गए। इस कारण ट्रेन आउटर पर आकर खड़ी हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बज रहे अलार्म को बंद कर दिया। इसके बाद रेलयात्रियों ने राहत की सास ली। करीब 15 मिनट खड़ी होने के बाद ट्रेन स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची।

ट्रेन के थर्ड एसी इकॉनमी कोट एम-1 के यात्रियों ने बताया कि आउटर से पहले कोच में लगा फायर अलार्म अचानक बजने लगा था जिससे लोगों को पता चला कि ट्रेन में आग लग गई। कुछ यात्री चलती ट्रेन में ही अपनी सीट छोड़कर कोच के दरवाजे की तरफ भागकर खड़े हो गए। बताया गया कि अलार्म 15 मिनट तक बजता रहा। वहीं, कोच अटेंडर सुपरवाइजर ने बताया कि कोच के अंदर किसी ने बीड़ी या सिगरेट पी होगी। इसी के बाद फायर अलार्म बजने लगा। यात्री थोड़े घबराए जरुर थे, लेकिन सभी को समझाया गया कि आग लगने जैसा कुछ नहीं हुआ है। इसके बाद स्टाफ ने आकर अलार्म बंद किया।

सिगरेट पीने वाले की तलाश की जाएगी

पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में फायर सेफ्टी सिस्टम लगाए हैं कि आग से पहले उसकी सूचना मिल जाए। अलार्म ने वही काम भी किया, लेकिन जिसने भी सिगरेट पीकर नियम और सुरक्षा को नजरअंदाज किया है, उस पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रेन में आग जैसी कोई घटना नहीं हुई। उनका कहना है कि सिगरेट पीने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!