TRENDING TAGS :
Barabanki News: बाराबंकी में देर रात ट्रेन डिरेल होने की सूचना से मची अफरा-तफरी, निकली मॉक ड्रिल
Barabanki News: घटनास्थल पर पहुंचकर जब जांच की गई, तो सामने आया कि यह कोई वास्तविक हादसा नहीं बल्कि रेलवे विभाग की पूर्व नियोजित मॉक ड्रिल थी।
Barabanki News
Barabanki News: सोमवार देर रात बाराबंकी जिले में एक ट्रेन के डिरेल होने की सूचना से हड़कंप मच गया। जानकारी मिली कि बरेली से बनारस जा रही ट्रेन सफदरगंज और रसौली स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई है। खबर मिलते ही जिला प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। जिले के दोनों अपर पुलिस अधीक्षक, एडीएम और तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना हो गई।
स्थिति को गंभीर मानते हुए राहत और बचाव कार्यों की तैयारियां भी तुरंत शुरू कर दी गईं। जिले के आला अधिकारी मौके की ओर तेजी से रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचकर जब जांच की गई, तो सामने आया कि यह कोई वास्तविक हादसा नहीं बल्कि रेलवे विभाग की पूर्व नियोजित मॉक ड्रिल थी।
सूचना सफदरगंज रेलवे स्टेशन मास्टर की ओर से दी गई थी, जिस पर प्रशासन ने त्वरित प्रतिक्रिया दी। करीब एक घंटे तक यह भ्रम बना रहा कि कोई बड़ा रेल हादसा हुआ है। बाद में जब यह स्पष्ट हुआ कि यह आपात स्थिति में तैयारियों की जांच के लिए आयोजित मॉक ड्रिल थी, तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
रेलवे विभाग ने बताया कि यह मॉक ड्रिल संभावित आपदा की स्थिति में विभागीय तैयारी और स्थानीय प्रशासन की तत्परता को जांचने के लिए आयोजित की गई थी। ड्रिल समाप्त होने के बाद ट्रेन को पुनः आगे रवाना कर दिया गया। हालांकि, इस पूरी कवायद ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि जिला प्रशासन किसी भी आपदा की सूचना पर कितनी तेजी और मुस्तैदी से हरकत में आता हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!