TRENDING TAGS :
Hardoi News: एनटीपीसी रेलवे की परीक्षा के लिए जा रहे युवकों को टिकट के लिए करनी पड़ी जद्दोजहद, घंटों लाइन में लगे रहे
Hardoi News: एनटीपीसी रेलवे की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल के लिए जाना था। ऐसे में भारी संख्या में अभ्यर्थी हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां अभ्यर्थियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
एनटीपीसी रेलवे की परीक्षा के लिए जा रहे युवकों को टिकट के लिए करनी पड़ी जद्दोजहद, घंटों लाइन में लगे रहे (Photo- Newstrack)
Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन पर रात होते ही एक सिंगल काउंटर से अनारक्षित टिकट का वितरण होना रेल यात्रियों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। बीते 15 दिनों में यह तीसरी बार है जब हरदोई रेलवे स्टेशन पर रात में एक अनारक्षित टिकट काउंटर के चालू होने से रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। हरदोई रेलवे स्टेशन पर बिना किसी कार्य योजना के कार्य हो रहे हैं जिसका खामियाजा लगातार रेल यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। 13 जून को भी हरदोई रेलवे स्टेशन पर एक टिकट काउंटर संचालित हो रहा था। ऐसे में अनारक्षित टिकट काउंटर के बाहर लंबी लाइन देखने को मिली थी। हरदोई रेलवे स्टेशन पर रात होते ही स्टेशन पर लगी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी बंद कर दी जाती हैं। ऐसे में अनारक्षित टिकट लेने वाले रेल यात्रियों को भारी असुविधा उठानी पड़ती है।
शुक्रवार को एनटीपीसी रेलवे की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल के लिए जाना था। ऐसे में भारी संख्या में अभ्यर्थी हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां अभ्यर्थियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। रात में एक ही अनारक्षित टिकट काउंटर चालू होने से एनटीपीसी रेलवे की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को घंटों लाइन में लगे रहकर अनारक्षित टिकट लेना पड़ा जबकि कुछ अभ्यर्थी तो बिना टिकट लिए ही यात्रा करने को लेकर बाध्य हो गए।
अधिकांश रात में एक ही काउंटर रहता संचालित
हरदोई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात लगभग 9:00 अनारक्षित टिकट काउंटर के बाहर भारी संख्या में अभ्यर्थियों टिकट लेने के लिए पहुंच गए लेकिन स्टेशन पर एक ही अनारक्षित काउंटर चालू होने से अभ्यर्थियों की काफी लंबी लाइन लग गई। ऐसे में अभ्यर्थी परेशान होते भी नजर आए। अभ्यर्थियों ने रेलवे के सिस्टम पर भी सवाल खड़े किए। हरदोई रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट काउंटर के बाहर लगी लंबी लाइन की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भारी संख्या में युवक अनारक्षित टिकट लेने के लिए लाइन में लगे हुए हैं और एक ही टिकट काउंटर से अनारक्षित टिकट का वितरण किया जा रहा है जबकि हरदोई रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट की बिक्री के लिए तीन काउंटर बने हुए हैं। ऐसे में लगातार हरदोई रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट को लेकर यात्रियों को भारी असुविधा उठानी पड़ रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!