×

Chandauli News: चाक-चौबंद होगी डीडीयू रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, यार्ड में भी लगेंगी निगाहें!

Chandauli News: यह कदम स्टेशन पर होने वाली आपराधिक घटनाओं को रोकने और यात्रियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Sunil Kumar
Published on: 27 Jun 2025 8:15 AM IST
Chandauli News: चाक-चौबंद होगी डीडीयू रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, यार्ड में भी लगेंगी निगाहें!
X

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत किया जा रहा है। अब यहां यात्रियों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सकेगी, क्योंकि रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर दो सौ नए सीसीटीवी कैमरे लगाने की मंजूरी दे दी है। यह कदम स्टेशन पर होने वाली आपराधिक घटनाओं को रोकने और यात्रियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। वर्तमान में स्टेशन पर 92 कैमरे पहले से ही कार्यरत हैं, जिनकी संख्या अब बढ़कर 292 हो जाएगी।

हर कोने पर होगी तीसरी आंख की निगरानी

रेलवे सुरक्षा बल ने स्टेशन पर कैमरों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी, जिसे अब रेलवे मुख्यालय ने स्वीकार कर लिया है। नए कैमरे न केवल सभी प्लेटफॉर्म पर लगाए जाएंगे, बल्कि स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया और रेलवे यार्ड को भी इनकी निगरानी में शामिल किया जाएगा। इससे उन क्षेत्रों पर भी नजर रखी जा सकेगी, जहां पहले कैमरे नहीं थे और आपराधिक गतिविधियों की आशंका बनी रहती थी।

यात्रियों की संख्या और सुरक्षा चुनौती

डीडीयू स्टेशन पर रोजाना दो सौ से अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है, जिनसे लगभग तीन लाख से ज्यादा यात्री गुजरते हैं। वहीं, प्रतिदिन करीब बीस हजार यात्री यहां से अपनी यात्रा शुरू करते हैं या यहां उतरते हैं। यात्रियों की इस भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखना एक बड़ी चुनौती है। वर्तमान में स्टेशन के आठ प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज, यात्री हाल और सर्कुलेटिंग एरिया में लगे 92 कैमरों की निगरानी प्लेटफॉर्म नंबर दो पर स्थित कंट्रोल रूम से की जाती है, जहां आरपीएफ की टीम 24 घंटे तैनात रहती है।

सुरक्षा में आएगी और मजबूती

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी जेथिन बी राज ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। लगभग दो सौ नए कैमरे लगने से स्टेशन के हर कोने पर नजर रखी जा सकेगी, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है और जल्द ही नए कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस पहल से यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव मिल सकेगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story