TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ से जंघई तक डीआरएम का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण ! स्टेशनों की यात्री सुविधाओं और संरक्षा उपायों का जाना हाल
Northern Railway DRM Inspection: निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने लेवल क्रॉसिंग संख्या 58 का भी निरीक्षण किया
Northern Railway DRM Inspection
Northern Railway DRM Inspection: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने लखनऊ से जंघई रेलखंड तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित हो रहे रेलवे स्टेशनों की प्रगति और यात्री सुविधाओं का गहन मूल्यांकन किया। बता दें कि निरीक्षण का उद्देश्य संरक्षा, सुरक्षित परिचालन और यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा करना रहा। निरीक्षण की शुरुआत मोहनलालगंज और बछरावां स्टेशनों से हुई, जहां डीआरएम सुनील वर्मा ने निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति और यात्री सुविधाओं के उन्नयन की समीक्षा की।
इस दौरान रायबरेली रेलवे स्टेशन पर वॉशिंग लाइन, द्वितीय प्रवेश द्वार, स्टेशन भवन, ट्रेन मैनेजर व लोको पायलट लॉबी सहित विभिन्न संरचनाओं का बारीकी से अवलोकन किया गया। वहीं डीआरएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। इस दौरान रायबरेली स्टेशन के समीप पॉइंट संख्या 154A एवं 154B का भी संरक्षा की दृष्टि से परीक्षण किया गया।
ट्रेन संचालन और यात्री सुविधाओं का समग्र मूल्यांकन
गौरीगंज स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने यात्रियों से संवाद किया और स्टेशन पर वॉटर कूलर जैसी सुविधाओं की आवश्यकता पर चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात प्रतापगढ़ स्थित माँ बेल्हा देवी धाम स्टेशन का निरीक्षण किया गया, जहां स्टेशन भवन, प्रतीक्षालय, पार्किंग, स्वच्छता, ट्रेन संचालन और यात्री सुविधाओं का समग्र मूल्यांकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने लेवल क्रॉसिंग संख्या 58 का भी निरीक्षण कर संरक्षा उपायों, गेट संचालन और संकेत प्रणाली की समीक्षा की। निरीक्षण के विभिन्न चरणों के दौरान DRM ने मीडिया प्रतिनिधियों से भी संवाद किया और रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने मीडिया से सकारात्मक सहयोग बनाए रखने का अनुरोध भी किया।
डीआरएम समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष रहे मौजूद
निरीक्षण के अंतिम चरण में जंघई, मड़ियाहूं और जफराबाद स्टेशनों का दौरा किया गया, जहां स्टेशन परिसरों की स्वच्छता, प्लेटफॉर्म संरचना, यात्री सुविधाएं और ट्रेनों के सुचारु संचालन की स्थिति की समीक्षा की गई। निरीक्षण के उपरांत संबंधित विभागों को आवश्यकतानुसार त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें। वहीं इस निरीक्षण में डीआरएम के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक शूरवीर सिंह चौहान सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge