TRENDING TAGS :
Lucknow News: रेलवे ट्रैक पर लोहे का ढांचा रखने वालों को लखनऊ पुलिस ने दबोचा, पूछताछ में खोला बड़ा राज, बोले- झाड़ियों में छिपाई थी लोहे की सीढ़ी
Lucknow News: लखनऊ के मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे का ढांचा रखने वाले 2 शातिर अभियुक्तों को गोमतीनगर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया।
Lucknow police caught 2 accused who had placed an iron structure on Malhaur Railway Station track
Lucknow News: लखनऊ के मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास बीते रविवार को रेलवे ट्रैक पर लोहे का एक ढांचा रखा मिला था, जिसके बाद अधिकारियों ने इसके पीछे बड़ी साजिश बताते हुए मामले में जांच पड़ताल के साथ साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। हालांकि, उस दौरान ट्रैक से हमसफ़र एक्सप्रेस गुजर रही थी, जिसके लोको पायलट ने खतरे को भांपते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को उस लोहे के ढांचे से टकराने से रोक लिया। इस प्रकरण में लखनऊ की गोमतीनगर पुलिस ने मंगलवार को 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में अभियुक्तों ने घटना के पीछे का खुलासा करते हुए कहा कि मौके पर उन्होंने ट्रैक के पास बनी झाड़ियों में लोहे की सीढ़ी भी छिपाई थी। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर लोहे की सीढ़ी बरामद कर ली है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लोहे की सीढ़ी पुलिस ने की बरामद
पुलिस टीम ने बताया कि मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार जुटी हुईं थीं। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर विनीत खंड सब्जी मंडी पुल के नीचे गोमतीनगर से जनार्दन और जंगबहादुर पांडे नाम के 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम के अनुसार, घटना की सूचना पर ट्रैक पर पहुंची पुलिस टीम ने एक होल्डिग स्ट्रक्चर गेट (जंग लगा) पूर्व में ही बरामद कर लिया था। गिरफ्तारी क्व बाद अभियुक्तों की निशानदेही पर लोहे की एक पीले रंग की सीढी बरामद की गई है। इस मामले में फरार चल रहे प्रकाश में आए अभियुक्त राज बाबू की जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी।
लोहे का होर्डिंग स्ट्रक्चर और सीढ़ी चुरा कर लाए थे अभियुक्त, ट्रैक पर छोड़कर भागे
पुलिस की ओर से हुई पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे बीते 22 जून को शाम के समय शहीद पथ के किनारे से एक होल्डिग स्ट्रक्चर गेट (जंग लगा) व लोहे की सीढी पीला रंग को ने चुराकर लाए थे। उसी रात तीनों ने मिलकर लोहे के सामान को बेचने का प्लान बनाया। उसे ले जाते समय रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक ट्रेन आने की आहट मिलने पर पटरी पर ही लोहे का स्ट्रक्चर छोड़कर भाग गए। उन्होंने बताया कि मौके पर जब उन्होंने देखा कि ट्रेन रुक गई और रेलवे तथा पुलिस के लोग आ गए तो चुराई गई सीढ़ी को वहीं झाड़ियों मे झिपाकर मौके से फरार हो गए।
हमसफ़र एक्सप्रेस के लोको पायलट को ट्रैक पर रखा मिला था लोहे का ढांचा
लखनऊ के मल्हौर रेलवे स्टेशन के पास बीते रविवार तड़के करीब पौने 4 बजे ट्रैक पर गुजर रही हमसफ़र एक्सप्रेस के लोको पायलट को एक बड़ा लोहे का ढांचा रखा मिला था। आनन फानन में लोको पायलट में खतरे को भांपते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को उस लोहे के ढांचे से टकराने से रोक लिया। इस ओर से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया तो वहीं, दूसरी ओर लोको पायलट ने इसकी जानकारी इंजीनियरिंग कंट्रोल लखनऊ को दी। ट्रैक पर बड़ा लोहे का ढांचा मिलने की सूचना मिलते ही RPF टीम के साथ साथ सिविल पुलिस व रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। टीम ने तत्काल ही ट्रैक से लोहे के टुकड़े को हटवाया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge