×

Shamli News: सामान ट्रेन में ही छोड़कर फरार हो गए यात्री, बिना टिकट यात्रियों पर कसा शिकंजा, रेलवे ने वसूले 62 हजार रुपये

Shamli News: चेकिंग के दौरान कई यात्री टिकट चेकिंग दल को देखकर घबरा गए और अपना सामान प्लेटफार्म या ट्रेन में ही छोड़कर फरार हो गए।

Pankaj Prajapati
Published on: 24 Jun 2025 10:04 PM IST
Ticketless Travel Checking Campaign Railways recover Rs 62,000
X

बिना टिकट यात्रा चेकिंग अभियान रेलवे ने वसूले 62 हजार रुपये (Photo- Newstrack)

Shamli News: दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल मार्ग पर मंगलवार को रेलवे विभाग ने सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे करीब 250 यात्रियों से लगभग 62 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। चेकिंग के दौरान कई यात्री अपना सामान छोड़कर भाग खड़े हुए। रेलवे प्रशासन ने अब इस रूट पर रोजाना चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

मिली शिकायतों के आधार पर रेलवे विभाग ने लोनी से बड़ौत तक की यात्रा के दौरान यह विशेष अभियान चलाया। चीफ टिकट इंस्पेक्टर राज रत्न के नेतृत्व में 10 टिकट चेकरों और 17 सुरक्षा बलों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सघन जांच की।

चेकिंग दल को देखकर घबरा गए यात्री

चेकिंग के दौरान कई यात्री टिकट चेकिंग दल को देखकर घबरा गए और अपना सामान प्लेटफार्म या ट्रेन में ही छोड़कर फरार हो गए। वहीं, टिकट चेकिंग की खबर फैलते ही सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर टिकट खिड़की पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे रेलवे को राजस्व में अच्छा लाभ हुआ।


सुबह और शाम चलेगा सघन चेकिंग अभियान

चीफ टिकट इंस्पेक्टर राज रत्न ने बताया कि अब दिल्ली-शामली रेल मार्ग रेलवे विभाग के मुख्य एजेंडे में है। सुबह और शाम के समय विशेष रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा जिसमें सुरक्षा बलों की भी तैनाती रहेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story