×

Jhansi News: झांसी में कवच सुरक्षा प्रणाली का शुभारंभ, लोको पायलट की गलती से भी बचेगी ट्रेनें – डीआरएम दीपक सिन्हा

Jhansi News: शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा की उपस्थिति में लोको संख्या 41978 में कवच प्रणाली की स्थापना का कार्य पूरा किया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 28 Jun 2025 8:13 PM IST
Jhansi News: झांसी में कवच सुरक्षा प्रणाली का शुभारंभ, लोको पायलट की गलती से भी बचेगी ट्रेनें – डीआरएम दीपक सिन्हा
X

jhansi Kavach safety system launched  (photo: social media )

Jhansi News: भारतीय रेलवे की स्वदेशी तकनीक पर आधारित स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली "कवच" का शुभारंभ झांसी के विद्युत लोको शेड में कर दिया गया है। शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा की उपस्थिति में लोको संख्या 41978 में कवच प्रणाली की स्थापना का कार्य पूरा किया गया। इसके साथ ही 600 मीटर टेस्ट ट्रैक और टेस्टिंग रूम सहित एक समर्पित “कवच परिसर” का उद्घाटन भी डीआरएम ने किया।

160 लोको में लगेगा कवच

कवच प्रणाली के पहले चरण में विद्युत लोको शेड, झांसी के 160 इंजनों में कवच सिस्टम स्थापित किया जाएगा। यह सुरक्षा प्रणाली ट्रेन की रफ्तार, सिग्नल, लोको पायलट की कार्रवाई और आपसी ट्रैकिंग पर निगरानी रखती है और आवश्यकता पड़ने पर स्वचालित रूप से ब्रेक लगाकर दुर्घटनाओं को रोकती है।

SIL-4 सुरक्षा स्तर पर आधारित

यह प्रणाली Safety Integrity Level-4 (SIL-4) मानकों पर आधारित है, जो वैश्विक स्तर पर सुरक्षा का सबसे उच्चतम मानक माना जाता है। कवच सिस्टम विशेष रूप से लोको पायलट की त्रुटियों, सिग्नल जंप, या घने कोहरे जैसी स्थिति में ट्रेन को स्वतः नियंत्रित करने में सक्षम है।

डीआरएम ने बताया महत्वपूर्ण सुरक्षा कदम

डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने कहा, "कवच सुरक्षा प्रणाली भारत में विकसित एक अत्याधुनिक तकनीक है जो भारतीय रेलवे को नई ऊंचाई पर ले जाएगी। झांसी मंडल में इसका कार्य शुरू होना रेलवे सुरक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर है।" उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में मंडल के सभी इंजनों में कवच प्रणाली स्थापित कर दी जाएगी।

अधिकारियों की विशेष मौजूदगी

इस मौके पर वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (आरएस) एन.के. मिश्रा, मंडल विद्युत अभियंता नागेंद्र तिवारी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) नंदीश शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप स्वरूप मिश्रा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा, और वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) शिवम श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कवच प्रणाली की शुरुआत भारतीय रेलवे की सुरक्षा नीति में एक क्रांतिकारी पहल है, जिससे रेलवे यात्री सेवा को अधिक सुरक्षित, विश्वसनीय और तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जा सकेगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story