TRENDING TAGS :
Jhansi News: ग्वालियर से बेंगलुरु जाने वाली पहली ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ
Jhansi News: मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि "ग्वालियर से शिवपुरी एवं गुना होते हुए बेंगलुरु जाने वाली इस रेल सेवा से क्षेत्रीय जनता को व्यापक लाभ मिलेगा।"
ग्वालियर से बेंगलुरु जाने वाली पहली ट्रेन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ (Photo- Newstrack)
Jhansi News: झांसी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ,विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री, मध्य प्रदेश प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा सांसद ग्वालियर भारत सिंह कुशवाह एवं उपस्थित अन्य अतिथियों के साथ ग्वालियर - एसएमवीट. बेंगलुरू एक्सप्रेस हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
बेंगलुरु के यात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी
इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसमूह को संबोधित करते हुए केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "यह ट्रेन सेवा ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, भोपाल सहित मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी, जहां से बड़ी संख्या में यात्री बेंगलुरु की ओर यात्रा करते हैं।"
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में रेलवे के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। विगत एक वर्ष में मध्य प्रदेश के लिए 24,000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जो राज्य के रेलवे मानचित्र में एक ऐतिहासिक परिवर्तन लाएंगी।
कार्यक्रम को केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर से शिवपुरी एवं गुना होते हुए बेंगलुरु जाने वाली इस रेल सेवा से क्षेत्रीय जनता को व्यापक लाभ मिलेगा। यह न केवल आवागमन को सुगम बनाएगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री (म.प्र) डॉ. मोहन यादव ने अपने वर्चुअल संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि "वे मध्य प्रदेश के विकास के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील हैं।" उन्होंने कहा कि ग्वालियर शहर और स्टेशन दोनों ही राज्य में रणनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।" इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, झाँसी दीपक कुमार सिन्हा द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों, अधिकारियों एवं आमंत्रितों का स्वागत किया गया। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विभागों और कर्मियों के योगदान की सराहना की।"
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge