×

Chandauli News: क्लोन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार, अगले आदेश तक जारी रहेगा संचालन

Chandauli News: क्लोन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार अगले आदेश तक करने का निर्णय लिया गया है।

Ashvini Mishra
Published on: 21 July 2025 6:09 PM IST
Chandauli News
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर पूर्व मध्य रेल मंडल कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए, पटना एवं दरभंगा से अहमदाबाद के लिए गाड़ी सं. 09447/09448 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल एवं 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन का परिचालन का विस्तार किया जा रहा है । इन क्लोन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार अगले आदेश तक करने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी सं. 09447/09448 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल (डीडीयू-कानपुर-आगरा फोर्ट-कोटा के रास्ते) -’ गाड़ी सं. 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल अहमदाबाद से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को तथा गाड़ी सं. 09448 पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल पटना से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी। गाड़ी सं. 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल अहमदाबाद से बुधवार को 19.25 बजे खुलकर शुक्रवार को 00.30 बजे पटना पहुंचती है। इसी तरह गाड़ी सं. 09448 पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल पटना से शुक्रवार को 22.30 बजे खुलकर रविवार को 02.20 बजे अहमदाबाद पहुंचती है।

गाड़ी सं. 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल (समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा-अयोध्या कैंट-लखनऊ-झांसी के रास्ते) -’ गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल अहमदाबाद से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल दरभंगा से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी । अहमदाबाद स्टेशन पर निर्माण कार्य के मद्देनजर लिए गए ब्लॉक के कारण वर्तमान में गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल का आंशिक समापन वटवा स्टेशन पर किया जा रहा है।

विदित हो कि गाड़ी सं. 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल अहमदाबाद से शुक्रवार को 20.25 बजे खुलकर रविवार को 10.30 बजे दरभंगा पहुंचती है। इसी तरह गाड़ी सं. 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल दरभंगा से सोमवार को 03.00 बजे खुलकर मंगलवार को अहमदाबाद के बजाए 16.25 बजे वटवा स्टेशन पर आंशिक समापन किया जा रहा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!