TRENDING TAGS :
Chandauli News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: इन एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच, सफर होगा और भी आरामदायक
Chandauli News: रांची-आरा-रांची एक्सप्रेस में स्थायी रूप से जुड़ा अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 18640/18639, रांची– आरा–रांची एक्सप्रेस में अब एक अतिरिक्त शयनयान (स्लीपर क्लास) कोच स्थायी रूप से जोड़ा गया है।
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जिले से रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। यात्रियों की बढ़ती संख्या और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में स्थायी और अस्थायी रूप से कोचों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस बदलाव से यात्रियों को अब अपनी यात्रा और भी सुगम बनाने में मदद मिलेगी। आइए जानते हैं किन ट्रेनों में यह बदलाव होने जा रहा है।
रांची-आरा-रांची एक्सप्रेस में स्थायी रूप से जुड़ा अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 18640/18639, रांची– आरा–रांची एक्सप्रेस में अब एक अतिरिक्त शयनयान (स्लीपर क्लास) कोच स्थायी रूप से जोड़ा गया है। यह बदलाव 3 जुलाई 2025 से रांची से चलने वाली ट्रेन में और 4 जुलाई 2025 से आरा से चलने वाली ट्रेन में प्रभावी हो जाएगा। इस नए कोच के जुड़ने के बाद अब इस ट्रेन में कुल 15 आधुनिक एलएचबी कोच होंगे, जिनमें 6 कोच शयनयान श्रेणी के होंगे।
अस्थायी रूप से एसी कोच की भी सुविधा
इसके अतिरिक्त, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में पहले से स्वीकृत एक अतिरिक्त वातानुकूलित (एसी) कोच की अस्थायी व्यवस्था भी जारी रहेगी। यह अतिरिक्त एसी कोच 24 जुलाई 2025 को रांची से और 25 जुलाई 2025 को आरा से चलने वाली ट्रेन में उपलब्ध रहेगा। इस अवधि तक यह ट्रेन कुल 16 एलएचबी कोचों के साथ चलेगी, जिससे यात्रियों को एसी कोच में भी आरामदायक सफर का विकल्प मिलेगा।
पटना-पूर्णा-पटना एक्सप्रेस में अस्थायी कोचों की बढ़ोतरी
रेलवे ने गाड़ी संख्या 17610/ 17609, पटना–पूर्णा –पटना एक्सप्रेस में भी यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अस्थायी रूप से तीन अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। इन तीन अतिरिक्त कोचों में एक शयनयान श्रेणी, एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (थ्री एसी), और एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (टू एसी) का कोच शामिल है। इस वृद्धि के साथ ही अब इस ट्रेन में कुल 19 एलएचबी कोच हो गए हैं। यह अस्थायी कोच वृद्धि 3 जुलाई 2025 से लेकर 2 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में यात्रा करने वाले यात्री इन अतिरिक्त कोचों का लाभ उठा सकेंगे।
रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस में स्थायी रूप से बढ़ा एक और स्लीपर कोच
गाड़ी संख्या 18611/18612, रांची –बनारस–रांची एक्सप्रेस में भी कोचों की स्थायी संख्या में बढ़ोतरी की गई है। इस ट्रेन में अब 6 की जगह 7 शयनयान श्रेणी के कोच होंगे। इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में कुल 14 कोच होंगे, जिनमें 1 तृतीय वातानुकूलित, 7 शयनयान और 6 सामान्य श्रेणी के कोच शामिल होंगे।
रेलवे द्वारा इन एक्सप्रेस ट्रेनों में कोचों की संख्या में की गई यह वृद्धि यात्रियों के लिए निश्चित रूप से फायदेमंद साबित होगी, खासकर आगामी त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में। इससे यात्रियों को टिकटों की उपलब्धता को लेकर होने वाली परेशानियों से काफी हद तक निजात मिलेगी और वे आराम से अपनी यात्रा कर सकेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!