Railway News: रेल-यात्रियों के लिए बड़ी खबर ! मुंबई-दिल्ली के टिकट हुए महंगे, लखनऊ से दिल्ली-मुंबई की यात्रा पर इतने होंगे खर्च

Indian Railway News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। आज से यानी 1 जुलाई 2025 से रेलवे ने टिकटों के दाम बढ़ा दिए हैं।

Virat Sharma
Published on: 1 July 2025 1:45 PM IST (Updated on: 1 July 2025 6:04 PM IST)
Railway News
X

Railway News

Railway News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। आज से यानी 1 जुलाई 2025 से रेलवे ने टिकटों के दाम बढ़ा दिए हैं। खासतौर पर लखनऊ से दिल्ली और मुंबई जैसे लंबे रूटों पर सफर करने वालों की जेब पर अब अतिरिक्त भार पड़ेगा। रेलवे टिकटों में ₹30 तक की बढ़ोतरी की गई है, जिससे आम यात्री प्रभावित होंगे।

बता दें कि हाल ही में रेलवे ने किराया बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है। नए आदेश के तहत 1 जुलाई से बुक किए जाने वाले टिकटों पर ही बढ़ा हुआ किराया लागू होगा। पहले से बुक किए गए टिकटों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

टिकटों में हुई बढ़ोत्तरी

लखनऊ के ऐशबाग, लखनऊ जंक्शन और अन्य रेलवे स्टेशनों से प्रतिदिन 300 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं, जिनमें करीब डेढ़ लाख यात्री सफर करते हैं। नए किराए के अनुसार, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में स्लीपर क्लास के टिकट अब 5 रुपए महंगे हो गए हैं, जबकि एसी टिकटों में 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

स्लीपर क्लास और एसी किराया

मुंबई जाने वालों के लिए और भी ज्यादा असर देखने को मिलेगा। लखनऊ से मुंबई की ट्रेनों में स्लीपर क्लास के टिकट 15 रुपए और एसी टिकट 30 रुपए तक महंगे हो गए हैं। रेलवे का कहना है कि यह वृद्धि बेसिक किराए में की गई है, जो यात्रियों के अनुसार न्यूनतम रखी गई है।

वही यात्रियों को सलाह दी गई है कि टिकट बुक करने से पहले नए किराए की जानकारी जरूर ले लें, ताकि यात्रा की योजना बजट में बनाई जा सके।

स्लीपर कोच के टिकट

नई दिल्ली स्टेशन, ट्रेन, लखनऊ मेल इस समय का किराया 325 रुपए है, और अब प्रस्तावित किराया 330 हो जाएगा। वहीं चेन्नई स्टेशन, गाड़ी, मास एक्सप्रेस 775 रुपए है। और अब 795 रुपए होंगे।

मुंबई स्टेशन, ट्रेन, पुष्पक एक्सप्रेस 635 रुपए वर्तमान किराया है। और अब 650 रुपए हो गए हैं। इसके अलावा पुणे स्टेशन, ट्रेन, लखनऊ पुणे एक्सप्रेस 650 रुपए है। और अब 665 रुपए होंगे।

1 / 9
Your Score0/ 9
Newstrack          -         Network

Newstrack - Network

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!