TRENDING TAGS :
Hardoi News: रेलवे ने यात्री किराए में की वृद्धि, अनारक्षित से लेकर आरक्षित टिकट हुए महंगे, लखनऊ के लिए देना होगा बढ़ा किराया
Hardoi News: रेल प्रशासन द्वारा बढ़ाये गए यात्री किराए का असर रेल यात्रियों की जेब पर पड़ने लगा है। एक और जहां रेल यात्री अनारक्षित टिकट लेकर हरदोई से लखनऊ तक की यात्रा करने पर रेल यात्रियों को मेल एक्सप्रेस से लेकर सुपरफास्ट ट्रेन से यात्रा करने पर 5 रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ रहे हैं।
रेलवे ने यात्री किराए में की वृद्धि (photo: social media )
Hardoi News: रेल प्रशासन ने 1 जुलाई 2025 से अपने यात्री किराए में भी बढ़ोतरी कर दी है। रेल प्रशासन द्वारा रेल किराए में की गई बढ़ोतरी को स्पष्ट रूप से रेल यात्रियों के सामने नहीं रखा गया है।हालांकि अनारक्षित टिकट पर 100 किलोमीटर से ऊपर की यात्रा पर 5 रुपये और सुपरफास्ट ट्रेन से यात्रा करने पर भी 5 रुपये की किराए में बढ़ोतरी की है जबकि कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जहां पर रेलवे ने किराए में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है।
रेल प्रशासन द्वारा बढ़ाये गए यात्री किराए का असर रेल यात्रियों की जेब पर पड़ने लगा है। एक और जहां रेल यात्री अनारक्षित टिकट लेकर हरदोई से लखनऊ तक की यात्रा करने पर रेल यात्रियों को मेल एक्सप्रेस से लेकर सुपरफास्ट ट्रेन से यात्रा करने पर 5 रुपये अतिरिक्त खर्च करने पड़ रहे हैं। हरदोई से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में रेल यात्री अनारक्षित टिकट लेकर लखनऊ की यात्रा करते हैं ऐसे में उन रेल यात्रियों को अब अधिक किराया देकर अपनी यात्रा को पूरा करना पड़ रहा है।रेल प्रशासन द्वारा स्लीपर से लेकर एसी तक के किराए में वृद्धि की है जिसका असर अब आरक्षण कराने वाले रेल यात्रियों पर दिख भी रहा है। 1 जुलाई से रेल प्रशासन ने किराए में वृद्धि कर दी है।
इन स्टेशनों के किराए में हुई वृद्धि
रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से लखनऊ तक के किराए में 5 रुपये तक की वृद्धि की है 30 जून तक हरदोई से लखनऊ का किराया अनारक्षित टिकट का ₹50 मेल एक्सप्रेस का वही 65 रुपये सुपरफास्ट एक्सप्रेस का लगता था जो की 1 जुलाई से मेल एक्सप्रेस का ₹55 और सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ₹70 लग रहा है। भगवान श्री राम के नगरी अयोध्या जाना भी अब महंगा हो गया है 30 जून तक हरदोई से अयोध्या जाने के लिए मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट का रेल यात्रियों को 90 रुपये और सुपरफास्ट एक्सप्रेस का 105 रुपए देना पड़ रहा था जो की 1 जुलाई से मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का 95 रुपए और सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ₹110 देना पड़ रहा है। पीतल नगरी मुरादाबाद के किराए में भी वृद्धि हुई है।
मुरादाबाद जाने के लिए रेल यात्रियों को 30 जून तक 50 रुपये मेल एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने पर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से यात्रा करने पर ₹100 देना पड़ रहा था वहीं 1 जुलाई से मुरादाबाद जाने पर रेल यात्रियों को मेल एक्सप्रेस में ₹90 और सुपरफास्ट एक्सप्रेस सही यात्रा करने पर 105 रुपए देना पड़ रहा है। हरिद्वार जाने पर रेल यात्रियों को जहां 30 जून 135 रुपए मेल एक्सप्रेस में और सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 150 रुपये अनारक्षित टिकट के देने पड़े रहे थे वहीं अब मेल एक्सप्रेस में 140 रुपए और सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 155 रुपए अनारक्षित टिकट के देने पड़ रहे हैं।
हरदोई से आनंद विहार जाने के लिए रेल यात्रियों को जहां अनारक्षित टिकट लेने पर मेल एक्सप्रेस में 135 रुपए और सुपरफास्ट में 150 रुपये देने पड़े रहे थे वही 1 जुलाई से अब मेल एक्सप्रेस में 140 रुपए और सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 155 रुपए देने पढ़ रहे हैं। हरदोई से मेरठ वाया हापुड़ होकर जाने के लिए 30 जून तक रेल यात्रियों को 125 रुपए का अनारक्षित टिकट मेल एक्सप्रेस में मिल रहा था वही 140 रुपए का टिकट सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मिल रहा था जो कि अब 1 जुलाई से ₹130 मेल एक्सप्रेस का 145 रुपए सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मिल रहा है वाया सहारनपुर होते हुए मेरठ जान के लिए भी रेल यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी होगी 30 जून तक 140 रुपए का अनारक्षित टिकट मेल एक्सप्रेस में मिल रहा था वही सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 155 रुपए का अनारक्षित टिकट मिल रहा था जो कि अब 1 जुलाई से मेल एक्सप्रेस में 145 रुपए और सुपरफास्ट में 160 रुपए का मिल रहा है।हरदोई से अंबाला जाने के लिए रेल यात्रियों को जहां मेल एक्सप्रेस में अनारक्षित टिकट पर 175 रुपए और सुपरफास्ट पर 190 रुपए देने हो रहे पढ़ रहे थे वही 1 जुलाई से रेल यात्रियों को अंबाला के लिए ₹180 मेल एक्सप्रेस में और सुपरफास्ट में 195 देने पड़ रहे हैं।
लुधियाना जाने के लिए 30 जून तक रेल यात्रियों को अनारक्षित टिकट के 205 रुपए मेल एक्सप्रेस के व 220 रुपए सुपरफास्ट एक्सप्रेस के देने पड़े रहे थे जो की 1 जुलाई से अब लुधियाना के लिए यात्रियों को ₹210 मेल एक्सप्रेस के और 225 रुपए सुपरफास्ट एक्सप्रेस के अनारक्षित टिकट के देने पड़े रहे हैं। बरेली जाने के लिए भी यात्रियों को जेब ढीली करनी होगी 30 जून तक बरेली की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को मेल एक्सप्रेस में अनारक्षित टिकट पर 60 रुपये और सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 75 रुपए अनारक्षित टिकट के देने पड़ रहे थे जो की 1 जुलाई से बरेली के लिए मेल एक्सप्रेस में ₹65 और सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अनारक्षित टिकट पर ₹80 देने पड़े रहे हैं। रेल प्रशासन द्वारा 100 किलोमीटर से ऊपर की यात्रा करने पर ₹5 की वृद्धि मेल एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित टिकट पर में और 5 रुपये की वृद्धि सुपरफास्ट एक्सप्रेस के अनारक्षित टिकट पर की है। रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से संडीला बालामऊ शाहजहांपुर आलमनगर आंझी शाहाबाद नई दिल्ली के किराए में किसी भी प्रकार की कोई भी वृद्धि नहीं की है।
स्लीपर और एसी के किराए में किलोमीटर पर हुई वृद्धि
आरक्षण कराकर ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को भी अपनी जेब ढीली करनी होगी। रेल प्रशासन द्वारा आरक्षण कराने वाले रेल यात्रियों पर भी किराए का बोझ डाल दिया है।रेल प्रशासन द्वारा स्लीपर क्लास के किराए एक पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ोतरी की है जबकि एसी क्लास में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ोतरी की गई है। हरदोई से नई दिल्ली स्लीपर क्लास में आरक्षण कराकर यात्रा करने पर लगभग 5 से ₹10 की बढ़ोतरी हुई है जबकि ऐसी क्लास में यात्रा करने पर 10 से ₹15 की बढ़ोतरी हुई है। रेल यात्रियों पर रेल प्रशासन ने पैसे में बढ़ोतरी की है। रेल अधिकारियों ने बताया कि कई वर्षों बाद रेल प्रशासन ने कुछ पैसे ही किराए में बढ़ाए हैं। रेल यात्रियों पर इसका बोझ ना के बराबर रहेगा। कुछ रेलवे स्टेशन के किराए को राउंड ऑफ भी किया गया है। रेल अधिकारियों ने बताया कि खुले रुपए को लेकर काफी समस्या होती थी जिसको रेल प्रशासन ने समाप्त करने के लिए रेल किराए को और राउंड ऑफ कर दिया है।
क्या बोले रेल यात्री
रेल यात्रियों ने कहा कि किराए में वृद्धि हुई है तो रेल प्रशासन को यात्रियों को सहूलियत भी देनी चाहिए। स्लीपर क्लास में अनारक्षित टिकट लेकर भारी संख्या में रेल यात्री यात्रा करते हैं। ऐसे में आरक्षण कराने का क्या लाभ मिल रहा है। रेल प्रशासन को इस बाबत गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और अनारक्षित टिकट के यात्रियों को भी सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। रेल यात्रियों ने कहा कि रेल प्रशासन को छोटी दूरी के लिए पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को बढ़ावा देना चाहिए जिससे कि मेल एक्सप्रेस में अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या कम हो और स्लीपर से लेकर एसी में बैठ रहे अनारक्षित टिकट के यात्रियों की संख्या समाप्त हो सके। रेल यात्रियों ने कहा कि रेल प्रशासन को वर्तमान में ट्रेनों की स्थिति को देखते हुए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए था जिसके बाद किराए में वृद्धि की जाती तो अच्छा था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!