TRENDING TAGS :
Balrampur News: एसबीआई मिनी बैंक संचालक का शव बरामद, 38 घंटे से थे लापता, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
Balrampur News: विकास बुधवार रात करीब आठ बजे बलरामपुर से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान पिपरा घाट पुल पर कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी बाइक रोक ली थी।
बलरामपुर में एसबीआई मिनी बैंक संचालक का शव बरामद (photo: social media )
Balrampur News: बलरामपुर में रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए एसबीआई मिनी बैंक संचालक का शव शुक्रवार सुबह बरामद हुआ। मृतक की पहचान पिपरा एकडंगा निवासी 35 वर्षीय विकास पांडेय के रूप में हुई है। विकास बुधवार रात करीब आठ बजे बलरामपुर से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान पिपरा घाट पुल पर कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी बाइक रोक ली थी।
सूत्रों के मुताबिक, मौके पर विकास ने अपने मित्र ज्ञानचंद को फोन कर बताया था कि कुछ लोग उन्हें धमका रहे हैं और पैसों की मांग कर रहे हैं। उन्होंने तत्काल मदद की गुहार भी लगाई। इसके बाद जब परिजन और मित्र मौके पर पहुंचे तो पुल पर उनकी मोटरसाइकिल खड़ी मिली, लेकिन विकास गायब थे। घटना के करीब 38 घंटे बाद शुक्रवार सुबह थाना गैण्डास बुजुर्ग क्षेत्र के नंदौरी गांव के पास राप्ती नदी में स्थानीय लोगों ने उनका शव तैरता देखा।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। चौकी इंचार्ज किसलय मिश्र ने इसकी पुष्टि की। मामले की गंभीरता को देखते हुए गौरा चौराहा थाने की पुलिस, कोतवाली उतरौला प्रभारी अवधेश राज सिंह और सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने कहा कि घटना की गहन जांच की जा रही है। सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!