Kushinagar News::48 घंटे बाद नहर से मिला नवविवाहिता का शव, जेठानी से विवाद के बाद हुई थी लापता

Kushinagar News: शव की बरामदगी के बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि ज्योति को उसकी जेठानी द्वारा लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।

Mohan Suryavanshi
Published on: 23 July 2025 2:50 PM IST
Kushinagar News::48 घंटे बाद नहर से मिला नवविवाहिता का शव, जेठानी से विवाद के बाद हुई थी लापता
X

Kushinagar News

Kushinagar News: रामकोला थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव स्थित खपरेला टोला में सोमवार को घर से लापता हुई नवविवाहिता ज्योति का शव बुधवार को 48 घंटे बाद खजुरिया नहर से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

जेठानी से विवाद के बाद लापता हुई थी ज्योति

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह ज्योति का अपनी जेठानी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद वह घर से बाहर निकल गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने उसे गांव की पश्चिम दिशा में नहर की पटरी की ओर जाते हुए देखा था। कुछ स्कूली बच्चों ने दावा किया कि उन्होंने एक महिला को नहर में गिरते हुए देखा था, जिससे यह आशंका जताई गई कि ज्योति ने नहर में छलांग लगा दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया, लेकिन पहले दिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जिसने कई किलोमीटर तक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया। बुधवार को अंततः ज्योति का शव नहर से बरामद हुआ।

मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

शव की बरामदगी के बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि ज्योति को उसकी जेठानी द्वारा लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। पड़ोसियों ने भी जेठानी के व्यवहार को अपमानजनक बताया। परिजनों का आरोप है कि जेठानी अक्सर घर के शौचालय में ताला लगा देती थी, जिससे ज्योति को खेतों की ओर जाना पड़ता था।

दो महीने पहले हुई थी शादी

ज्योति की शादी करीब दो महीने पहले गांव के गुड्डू कुशवाहा से हुई थी, जो रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। ससुर की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, जबकि सास पीलीभीत में अपने तीसरे बेटे के साथ रहती हैं। गांव में ज्योति और उसकी जेठानी आमने-सामने घरों में रहती थीं। शादी के बाद दोनों भाइयों के बीच संपत्ति का बंटवारा भी हो चुका था।

पहले भी हो चुके थे विवाद

गांववासियों के अनुसार, देवरानी-जेठानी के बीच छोटी-छोटी बातों पर अकसर कहासुनी होती रहती थी। कुछ दिन पहले एक पुरानी साइकिल और बालू को लेकर भी विवाद हुआ था, जिस पर डायल 112 की पुलिस ने पहुंचकर समझौता कराया था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

नवविवाहिता का शव मिलने के बाद गांव में चर्चा का माहौल गर्म है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!