Kanpur News: बर्तन धोने के विवाद में कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, शव को बेड में छिपाया

Kanpur News: दर्दनाक घटना तब सामने आई जब महिला का 12 वर्षीय छोटा बेटा स्कूल से लौटकर घर पहुंचा और दरवाजा बंद पाया।

Avanish Kumar
Published on: 24 Jun 2025 8:45 PM IST
Kanpur News: बर्तन धोने के विवाद में कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, शव को बेड में छिपाया
X

बेटे ने की मां की हत्या  (photo: social media )

Kanpur News: रावतपुर थाना क्षेत्र के रामसिंह का चट्टा मोहल्ला मंगलवार को उस वक्त सनसनी से भर गया, जब एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोर द्वारा अपनी मां की हत्या कर शव को कमरे के बेड में छिपाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया। यह दर्दनाक घटना तब सामने आई जब महिला का 12 वर्षीय छोटा बेटा स्कूल से लौटकर घर पहुंचा और दरवाजा बंद पाया।

पुलिस के अनुसार, छोटे बेटे ने मां के न मिलने पर बड़े भाई से पूछा तो उसने बताया कि मां मामा के घर गई हैं और घर की चाबी साथ ले गई हैं। भाई के जवाब से संतुष्ट न होने पर उसने पड़ोसियों को बुलाया। मोहल्लेवालों ने शक होने पर दरवाजा तोड़ा। जब बेड को खोला गया, तो सभी दंग रह गए। बेड के अंदर गद्दे के नीचे औंधे मुंह महिला का शव मिला।

पुलिस को सूचना

स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान बड़ा बेटा मौके से भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में किशोर ने मां की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। शुरुआती जांच में सामने आया कि घटना बर्तन धोने को लेकर हुए मामूली विवाद से शुरू हुई थी। बहस के दौरान बेटे ने मां के साथ मारपीट की और फिर गुस्से में आकर दुपट्टे से गला घोंट दिया। जब मां बेहोश हो गई तो उसे मृत समझकर शव को बेड में छिपा दिया।

बताया जा रहा है कि मृतका उर्मिला अपने पहले पति की मृत्यु के बाद रंजन नामक व्यक्ति के साथ बिना विवाह किए रह रही थीं। घटना के समय रंजन घर पर नहीं था। मोहल्ले के लोगों के अनुसार, मां-बेटे के बीच अक्सर घरेलू विवाद होते रहते थे। हत्या की खबर से पूरा मोहल्ला सन्न रह गया। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी से गहन पूछताछ शुरू कर दी है।

आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ

पूरे मामले को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस को महिला जीवित मिली थी, जिसे तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और हर पहलू से जांच की जा रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!