Balrampur News: बदला मौसम का मिजाज, बारिश से गर्मी और उमस से मिली राहत, किसानों के चेहरे खिले

Balrampur News: नगर क्षेत्र में हुई बारिश ने जहां शहरवासियों को सुकून दिया, वहीं किसानों के लिए भी बारिश किसी संजीवनी से कम साबित नहीं हुई।

Shishumanjali kharwar
Published on: 13 Sept 2025 2:46 PM IST
Balrampur News
X

Balrampur News

Balrampur Weather: बलरामपुर में शनिवार दोपहर करीब 2 बजे मौसम ने अचानक करवट ली और नगर क्षेत्र में झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब बीस मिनट तक हुई इस बारिश ने भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी। लगातार एक सप्ताह से उमस भरे मौसम के कारण आमजन बेहद परेशान थे। लोग गर्मी और चिपचिपाहट के चलते असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन अचानक हुई बारिश से वातावरण में ठंडक घुल गई और लोगों ने राहत की सांस ली।

बारिश किसी संजीवनी से कम नहीं

नगर क्षेत्र में हुई इस बारिश ने जहां शहरवासियों को सुकून दिया, वहीं किसानों के लिए भी यह बारिश किसी संजीवनी से कम साबित नहीं हुई। धान, गन्ना और सब्जी वाली फसलों के लिए यह बरसात बेहद लाभकारी रही। खेतों में नमी बनी रहने से फसलों को पर्याप्त पानी मिल गया है। खासकर धान की फसल के लिए यह समय पर हुई बारिश वरदान साबित हो रही है।

किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से मौसम की मार झेल रहे थे। उमस और गर्मी के कारण खेतों की हालत बिगड़ने लगी थी, लेकिन अचानक हुई इस बारिश से फसलों को नई जान मिल गई है। वहीं, सब्जी उत्पादक किसानों का कहना है कि इस बारिश से सब्जियों की पैदावार भी बेहतर होगी और बाजार में उनकी अच्छी खपत हो सकेगी।

बारिश के दौरान लोग घरों की छतों और दुकानों के बाहर खड़े होकर बूंदाबांदी का आनंद लेते नजर आए। बच्चों ने भीगकर मौसम का मजा लिया। मौसम के इस बदलाव से पूरे क्षेत्र में राहत का माहौल है।लोगों का कहना है कि लंबे इंतजार के बाद आई इस बारिश ने गर्मी से तो निजात दिलाई ही, साथ ही किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान लौटा दी है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!