TRENDING TAGS :
Sitapur News: तेज हवाओं और तूफान के साथ झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत, किसानों के चेहरे खिले
Sitapur News: मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं व तूफानी झोंकों के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। कई दिनों से झुलसाने वाली गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को इस बारिश से बड़ी राहत मिली।
Sitapur News
Sitapur News: जिले में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं व तूफानी झोंकों के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। कई दिनों से झुलसाने वाली गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को इस बारिश से बड़ी राहत मिली। बारिश के साथ आई ठंडी हवाओं ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया, जिससे आमजन को गर्मी से थोड़ी निजात मिली और लोगों के चेहरों पर रौनक लौट आई।
बारिश शुरू होते ही बाजारों, गलियों और मोहल्लों में लोगों की चहल-पहल बढ़ गई। बच्चों और युवाओं ने भीगते हुए मौसम का आनंद लिया। बारिश से तापमान में करीब 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे गर्म हवाओं और लू से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली।
हालांकि, इस तेज बारिश और आंधी से जिले के कुछ हिस्सों में जनजीवन प्रभावित भी हुआ। कई इलाकों में पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की खबरें मिली हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में गन्ने की खड़ी फसल को तेज हवाओं से नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि तेज हवाओं के कारण गन्ने के पौधे झुक गए हैं, जिससे उत्पादन पर असर पड़ सकता है।
इसके बावजूद अधिकतर किसानों ने बारिश को लाभकारी बताया है। उनका कहना है कि बारिश से खेतों में नमी बढ़ी है, जो धान और अन्य खरीफ की फसलों के लिए अनुकूल परिस्थितियां तैयार करेगी। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!