TRENDING TAGS :
लखनऊ में सुबह से ही छाये रहे बादल... फिर हुई झमाझम बारिश! बदल गया मौसम का मिजाज, मिली राहत
Lucknow Weather Update Today: आज मौसम में हुए परिवर्तन से राहत मिल गयी है। यह वर्षा करीब दो घंटे तक रुक-रुक कर होती रही, जिससे लखनऊ के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।
Lucknow Weather Update Today
Lucknow Weather Update Today: आज आखिरकार राजधानी लखनऊ के मौसम का मिजाज बदल ही गया। जहां आज 11 जुलाई यानी शुक्रवार को सुबह करीब 6 बजे से ही आसमान में काले बादल छाये थे और तेज वर्षा हुई, तो वहीं दोपहर 1 बजे के आस-पास झमाझम बारिश हुई जिससे लखनऊ की जनता झूम उठी। कई दिनों से लगतार पड़ रही उमस भरी गर्मी से हर कोई परेशान हो रहा था। तो अब आखिरकार आज मौसम में हुए परिवर्तन से राहत मिल गयी है। यह वर्षा करीब दो घंटे तक रुक-रुक कर होती रही, जिससे लखनऊ के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।
लखनऊ में मध्यम वर्षा का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, इस वर्षा का कारण बंगाल की खाड़ी से उठी नमी है, जो उत्तर प्रदेश के ऊपर एक्टिव हो चुकी है। विभाग ने अगले 48 घंटों तक लखनऊ और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों ने यह भी कहा है कि जुलाई महीने में सामान्य से ज्यादा वर्षा होने की संभावना है।
वर्षा ने जहां एक तरफ गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की तैयारियों की पोल भी खोल दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल वर्षा में यही हाल होता है, लेकिन प्रशासन केवल आश्वासन देता है, समाधान नहीं करता।
ये इलाके हुए सबसे ज्यादा प्रभावित
बता दे, वर्षा का सबसे ज्यादा प्रभाव गोमतीनगर, अलीगंज, चौक, हजरतगंज, राजाजीपुरम और आलमबाग जैसे इलाकों में देखने को मिला। सड़कों पर पानी भरने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई जगहों पर तो हालत यह रही कि दोपहिया वाहन बंद हो गए और लोगों को धक्का लगाकर उन्हें किनारे करना पड़ा।
नगर निगम को सख्त आदेश
लखनऊ नगर निगम और जलकल विभाग की लापरवाही भी एक बार फिर सामने आ रही है। कई इलाकों में नालियों की सफाई वक़्त पर नहीं होने के कारण पानी सड़कों पर फैल गया। वर्षा के कारण हजरतगंज और चारबाग जैसे प्रमुख मार्गों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे वाहन घंटों तक फंसे रहे।
वहीं, लखनऊ जिला प्रशासन ने नगर निगम को आदेश दिए हैं कि जलभराव वाले इलाकों में ततकाल पंप लगाकर पानी निष्कासित किया जाए और नालियों की सफाई का काम तेज किया जाए। साथ ही ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात कर जाम वाले इलाकों में स्थिति नियंत्रित करने के आदेश दिए गए हैं।
लखनऊवासियों के लिए राहत की उम्मीद
कुल मिलाकर आज शुक्रवार की यह वर्षा लखनऊ वासियों के लिए राहत के साथ-साथ मुसीबत भी लेकर आई। जहां एक तरफ मौसम सुहाना हो गया, तो वहीं दूसरी तरफ जलभराव और जाम की समस्याओं ने आम लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी। फिलहाल आज मौसम में लखनऊवासियों को राहत की उम्मीद दे दी है।अब आने वाले दिनों में देखना ये होगा कि मानसून का प्रबल प्रभाव कब तक दस्तक देगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge