TRENDING TAGS :
बलरामपुर में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बूंदाबांदी से मिली गर्मी से राहत, किसानों को अभी बारिश की आस
बलरामपुर में बदला मौसम, हल्की बूंदाबांदी से गर्मी से राहत, लेकिन किसान अब भी जोरदार बारिश की राह देख रहे हैं।
Balrampur News: बलरामपुर मे शनिवार शाम करीब 3:30 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। जनपद के कई इलाकों में आसमान पर काले बादल छा गए और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। लंबे समय से चुभती धूप और बढ़ते तापमान से जूझ रहे लोगों को इस बदलाव से कुछ राहत मिली। हालांकि किसानों को बारिश की आस लगी हुई है क्योंकि धन की फसल में बारिश की अधिक आवश्यकता है। बारिश की जितनी आवश्यकता है वह अभी नहीं हो पाई है जिसके चलते किसान काफी मायूस दिख रहे हैं।
बीते एक सप्ताह से जिले में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ा हुआ था। पारा सामान्य से ऊपर जाने के कारण आमजन परेशान थे। धूप की तपिश और उमस भरी गर्मी ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रखा था। ऐसे में अचानक बदले मौसम और आसमान में छाए बादलों ने लोगों को गर्मी से राहत का एहसास दिलाया।
हालांकि बारिश की मात्रा इतनी कम रही कि इससे खेतों या फसलों को कोई फायदा नहीं हुआ। किसानों का कहना है कि यदि अच्छी बारिश होती तो खरीफ की फसल को बड़ा सहारा मिल सकता था। लेकिन फिलहाल यह बारिश केवल मौसम का रुख बदलने तक ही सीमित रही। फिर भी बादलों की मौजूदगी और हल्की बूंदाबांदी से जिलेवासियों को धूप से राहत मिली है। लोग बिना तेज धूप के अपने काम निपटा पा रहे हैं और उमस में कुछ कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में और परिवर्तन की संभावना बनी हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!