लौट आए ‘काले’ बदरा, लखनऊ में झमाझम बारिश, रिमझिम बूंदों से भीगेंगे ये शहर

UP Weather: मौसम विभाग के अनुसार यूपी में मानसून फिर सक्रिय हो गया है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 31 Aug 2025 2:57 PM IST
UP Weather
X

UP Weather

UP Weather News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जनपदों में रविवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। कई दिनों से बादल रूठे हुए थे। लेकिन आखिरकार रविवार को मौसम का रूख नरम हो ही गया। मानसून के सुस्त रफ्तार के चलते पिछले कई दिनों से लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा था। रविवार सुबह की शुरूआत हल्की धूप और छांव के साथ हुई। हालांकि ठंडी हवाएं गर्मी को पारा ठंडा किये हुए थीं।

लेकिन दोपहर बाद अचानक काले बादलों ने पूरे आसमान को अपनी आगोश में भर लिया और थोड़ी ही देर बाद लखनऊ में तेज बारिश होने लगी। यूपी के वाराणसी, रायबरेली, मथुरा समेत कई जनपदों में रविवार सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। आने वाले दिनों में यूपी के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में यूपी में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। जिसके चलते दो सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने का अनुमान भी जताया गया है। राजधानी लखनऊ में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां भी गरज चमक के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी है। इन जनपदों में बागपत, गाजियाबाद, अमरोहा, हापुड़, रामपुर, संभल, बिजनौर, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, हाथरस, आगरा, मथुरा, इटावा, झांसी, औरैया, बदायूं, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, बाराबंकी, ललितपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फतेहपुर, रायबरेली, महोबा, बुलंदशहर, बहराइच, लखनऊ, बरेली, कौशांबी, बांदा, मैनपुरी, मेरठ, जालौन, हमीरपुर, उन्नाव, कानपुर नगर और चित्रकूट में बारिश की संभावना है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!