TRENDING TAGS :
Balrampur News: छत पर सो रहे दो मासूमों को करैत सांप ने डसा, मौत से गांव में पसरा मातम
Balrampur News: शुभम अपनी मां सुशीला के साथ तीन महीने पहले मामा रामशंकर गौतम के घर आया था।
Balrampur News
Balrampur News: जनपद के ललिया थाना क्षेत्र के कोड़ी गांव में सोमवार की रात एक हृदयविदारक घटना घटित हुई। घर की छत पर सो रहे दो मासूम बच्चों को जहरीले करैत सांप ने डस लिया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में गहरा शोक छा गया है और हर किसी की आंखें नम हैं।
मृतक बच्चों की पहचान 8 वर्षीय शुभम और 12 वर्षीय शिवानी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शुभम अपनी मां सुशीला के साथ तीन महीने पहले मामा रामशंकर गौतम के घर आया था। सोमवार की रात भोजन के बाद परिवार के सभी सदस्य रोज की तरह छत पर सोने गए थे। रात करीब ढाई बजे रामशंकर की पत्नी उर्मिला की नींद खुली तो उसने देखा कि करैत सांप शिवानी के गले में लिपटा हुआ है।
शोर मचाने पर परिजन और पड़ोसी इकट्ठा हो गए और किसी तरह सांप को मार दिया गया। लेकिन तब तक वह शिवानी और शुभम दोनों को डस चुका था।बच्चों को तेज पेट दर्द और उल्टी होने लगी। परिजन उन्हें पहले स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन दिया, लेकिन शुभम ने सुबह करीब साढ़े सात बजे दम तोड़ दिया और शिवानी ने 20 मिनट बाद अंतिम सांस ली।
दोनों बच्चों के पिता मजदूरी के सिलसिले में परदेस में रहते हैं। शुभम के पिता ईंदल और शिवानी के पिता रामशंकर गौतम को घटना की सूचना मिलते ही वे घर के लिए रवाना हो गए। बच्चों के शव जैसे ही गांव पहुंचे, चारों ओर चीख-पुकार मच गई। महिलाओं की रुलाई और परिजनों का विलाप देख हर किसी का दिल दहल उठा। गांव में शोक का ऐसा माहौल है कि लोग घरों से बाहर निकलकर परिजनों को ढांढ़स बंधाने पहुंचे, लेकिन किसी के पास ढांढ़स बंधाने के शब्द नहीं थे।
घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार संतोष यादव और राजस्व निरीक्षक सुरेश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और आश्वासन दिया कि आपदा राहत कोष से मृतक परिवार को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।गांव में गहरा सन्नाटा पसरा हुआ है। हर गली, हर घर में सिर्फ मासूम बच्चों की अकाल मौत की चर्चा हो रही है। लोग इस दर्दनाक हादसे को भुला नहीं पा रहे हैं और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!