TRENDING TAGS :
Banda News: बांदा खनन विभाग में 10 लाख की घूस का सनसनीखेज खुलासा! वैध कागजात फाड़े, कार्रवाई की धमकी, भ्रष्टाचार के दलदल में डूबा विभाग?
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नौकर तानाशाही अपनी चरम पर है जहां अधिकारी अब धमकी देकर कार्रवाई करते हैं और जहां सांठ गांठ है वहां ये अभय वरदान दिए रहते हैं।
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नौकरशाही की मनमानी चरम पर है, जहां अधिकारियों पर धमकी देकर कार्रवाई करने और सांठगांठ वालों को अभयदान देने के आरोप लग रहे हैं। हाल ही में एक पथरी बालू खदान संचालक ने आरोप लगाया कि खनिज निरीक्षक गौरव गुप्ता ने देर रात चेकिंग के दौरान कागजात और वैध रॉयल्टी वाले ट्रक पकड़ लिए, उनके कागजात फाड़ दिए और 10 लाख रुपये मासिक घूस न देने पर खदान सीज करने की धमकी दी। इसके दो दिन बाद खनिज अधिकारी और निरीक्षक ने मिलकर लगभग चार करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया।
अवैध खनन पर कार्रवाई स्वागत योग्य है, लेकिन यह कार्रवाई पूर्वाग्रह से प्रेरित है, यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि हटेटी पुरवा और बरियारी बालू खदानों में लगातार हो रहे व्यापक अवैध खनन की सूचनाएं, तस्वीरें और मीडिया रिपोर्ट्स के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे खनन विभाग की भ्रष्टाचार में संलिप्तता और योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का उल्लंघन स्पष्ट होता है। आरोप है कि विभाग जहां से मनमानी वसूली हो रही है, वहां आंखें मूंद लेता है और जहां वसूली संभव नहीं, वहां धमकी देकर करोड़ों की कार्रवाई करता है।
हटेटी पुरवा बालू खदान में खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है और सबूत मिटाने के लिए गड्ढों को भरा जा रहा है, यहां तक कि जलधारा भी रोक दी गई, जिसका ग्रामीणों ने विरोध भी किया था। वहीं, बरियारी बालू खदान में बालू न होने के बावजूद अधिकारियों की मिलीभगत से नदी की जलधारा में खनन की अनुमति दे दी गई है, जिससे फिर से अवैध खनन शुरू हो गया है। एक किसान ने डीएम से शिकायत भी की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
पर्यावरण विभाग पर भी निष्क्रियता का आरोप है, मानो अवैध खनन में उसकी कोई जिम्मेदारी ही न हो, जबकि खनन संबंधी सभी नियम उसी के अंतर्गत आते हैं। इस पूरे मामले में "बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपया" की कहावत चरितार्थ होती दिख रही है। सवाल यह है कि क्या मरौली चरका खंड 5, हटेटी पुरवा और बरियारी खदानों में अवैध खनन पर कार्रवाई कब होगी?
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge